
विंडीज के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. सूत्रों के अनुसार उसके भरोसेमंद सीमर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) सीरीज से बाहर हो गए हैं. हालांकि, उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को अभी शामिल नहीं किया गया है. वहीं, बीसीसीआई को भी आधिकारिक रूप से भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के सीरीज से बाहर होने का ऐलान करना अभी बाकी है. भुवनेश्वर कुमार ने खत्म हुई टी2-सीरीज में वापसी करते हुए टीम मैनेजमेंट को खासा प्रभावित किया था.
Injured Bhuvneshwar Kumar ruled out of ODI series vs West Indies https://t.co/7Fi2r6bbSc pic.twitter.com/p4aSuYttBn
— vishal1 (@vishal185526203) December 13, 2019
यह भी पढ़ें: इस वजह से इंग्लैंड कप्तान Joe Root की हो गई राष्ट्रीय टी20 टीम से छुट्टी
सूत्रों की मानें, तो भुवनेश्वर कुमार को ग्रोइन इंजरी हो गई है और उन्हें यह चोट सीरीज के दौरान लगी. वैसे भुवनेश्वर की चोट पर पूरी तरह से स्थिति साफ होना बाकी है कि यह चोट गितनी गहरी या कम गहरी है. लेकिन सूत्र यह भी बता रहे हैं कि इस चोट का हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों में खिंचाव) से लेना-देना नहीं है.
यह भी पढ़ें: कुल 332 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे आईपीएल नीलामी में, केवल रॉबिन उथप्पा ही दिखा सके ऐसी हिम्मत
वैसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच भरत अरुण ने भुवनेश्वर की चोट लेकर कोई जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि टीम के फिजियो से बादचीत के बाद भुवनेश्वर को लेकर बयान जारी किया जाएगा. माना जा रहा है कि सेलेक्टर फिजियो की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. और उम्मीद है कि शार्दूल ठाकुर को भुवी की जगह मिल सकती है.
VIDEO: पिंक बॉल बनने की कहानी जान लीजिए, स्पेशल स्टोरी.
कुल मिलाकर भुवनेश्वर के लिए यह एक बड़ा झटका है क्योंकि वह हालिया समय में चोट से पीड़ित रहे हैं और चोट ने उनका खासा नुकसान किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं