
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच गुवाहाटी में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारत (India Playing XI) की प्लेइंग इलेवन में चौंकाने वाले बदलाव हुए हैं. शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका नहीं दिया गया है. बता दें कि इससे पहले सभी को ये उम्मीद थी कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज़ में ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी करने वाले सूर्याकुमार यादव का नाम आखिरी 11 में ज़रूर दिखेगा. ऐसे में फैंस की उम्मीदों को भी झटका लगा है. मैच में श्रीलंका के कप्तान दशुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है.
बता दें कि इससे पहले कपिल देव ने भी सूर्य कुमार यादव की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि सूर्या जैसे खिलाड़ी 100 साल में एक बार ही आता है. वहीं ईशान किशन ने भी पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ शानदार परफॉर्मेंस की थी और सीरीज़ के आखिरी वनडे में दोहरा शतक लगाया था. जिसके बाद ये उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें भी टीम में मौका दिया जाएगा लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला. जिससे लेकर हर किसी के मन में सवाल उठ रहे हैं. बतौर ओपनर शुभमन गिल (Shubhman Gill) को मौका दिया गया है. इसके अलावा के एल राहुल व श्रेयस अय्यर को भी टीम में जगह मिली है.
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
ये भी पढें:
बाबर आजम का धमाल, तोड़ दिया यह WORLD RECORD, विश्व क्रिकेट के बने बेताज बादशाह
Ind vs Sl 1st ODI: टी20 फौरमेट छोड़ने को लेकर अभी तय नही किया, रोहित पहले वनडे से पहले बोले
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं