
Rohit Sharma Asia Cup Final: भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया. यह आठवीं बार है जब भारत ने एशिया कप का खिताब अपने नाम करने में सफलता पाई है. बता दें कि एशिया कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताबी जीत हासिल की. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने गजब की गेंदबाजी की और 6 विकेट लेने में सफल रहे. सिराज की गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम इतिहास रचने में सफल रही. बता दें श्रीलंका केवल 50 रन ही बना सकी थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 6.1 ओवर में 51 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. वहीं, दूसरी ओर मैच के बाद रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा किया है जिसकी चर्चा हो रही है.
यह भी पढ़ें:
W 0 W W 4 W: मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर मचाया तहलका, वनडे में रचा इतिहास
""इस वजह से मैंने ट्रेनर के मैसेज के बाद सिराज को स्पैल से हटा दिया, कप्तान रोहित ने किया खुलासा
दरअसल, जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को विजेता ट्रॉफी दी गई तो उन्होंने ट्रॉफी लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ इसका जश्न मनाया. वहीं, भारत के कप्तान रोहित ने इसके बाद तुरंत ही ट्रॉफी थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु उर्फ राघवेंद्र (Raghu Raghavendra indian cricket team) को सौंप दी. दरअसल, प्रैक्टिस के दौरान रघु भारतीय बल्लेबाजों को खूब बल्लेबाजी अभ्यास कराते हैं. यही कारण था कि रोहित ने रघु की अहमियत को भी खास समझा और विजेता ट्रॉफी उनको उठाने के लिए कहा, सोशल मीडिया पर रोहित के इस जेस्चर की खूब तारीफ हो रही है.
Indian throw ball specialist Raghu in the middle with the Trophy..🥺
— SubhankaR (@Subhank88331491) September 17, 2023
Bestest picture of the Day..❤️
Congratulations #TeamIndia#AsiaCupFinal #INDvSL #RohitSharma #viratkholi pic.twitter.com/InuixoQlin
Indian throw ball specialist Raghu in the middle with the Trophy.
— it's Ritu singh (@Ritusingh7781) September 17, 2023
- He is the most hardworking person in nets of India.#AsiaCupFinal #AsiaCup2023 #IndiavsSrilanka #RohitSharma#INDvSL #Abhiya #Abhisha #Elvisha #INDvsSL pic.twitter.com/uF5iiZ7Gie
Team India hand over to Asia Cup trophy to Raghu in celebration time.
— Saif (@realsaif01) September 17, 2023
This is So beautiful - Raghu, The Unsung hero!#AsiaCupFinal #INDvsSL #IndiavsPak #INDvSL #RohitSharma #viratkholi #ViratKohli #Siraj #Fifer pic.twitter.com/mQzbyjgAys
बता दें कि एशिया कप के फाइनल में सिराज ने कहर बरपाता हुआ स्पैल डालकर सात ओवर में 21 रन देकर छह विकेट चटकाये. बारिश के अनुमान के बावजूद श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. मैच तीन बजे की बजाय बारिश के कारण 40 मिनट विलंब से शुरू हुआ. श्रीलंकाई बल्लेबाजों को सिराज के रूप में एक दूसरे ही तूफान का सामना करना पड़ा. उनकी गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम 15 . 2 ओवर ही टिक सकी जो भारत के खिलाफ वनडे में उनका दूसरा न्यूनतम स्कोर था.
सुपर फोर चरण के आखिरी मैच में बांग्लादेश से हारने वाले भारत ने बिना कोई विकेट गंवाये 6 . 1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. ईशान किशन 18 गेंद में तीन चौकों के साथ 23 और शुभमन गिल 19 गेंद में छह चौकों के साथ 27 रन बनाकर नाबाद रहे .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं