विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2024

IND vs SL 1st T20: पहले ही मैच में गौतम का "गंभीर" फैसला, "प्लेयर ऑफ द सीरीज" को ही नहीं दी फाइनल XI में जगह

Sri Lanka vs India: गौतम ने बतौर हेड कोच अपने पहले ही मैच में सभी खिलाड़ियों को साफ संदेश दे दिया कि उनके फैसले कुछ इसी तरह के होंगे

IND vs SL 1st T20: पहले ही मैच में गौतम का "गंभीर" फैसला, "प्लेयर ऑफ द सीरीज" को ही नहीं दी फाइनल XI में जगह
नई दिल्ली:

टीम सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने  नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मार्गदर्शन में एक नए युग की शुरुआत की. सभी की नजरें इस मैच पर कई पहलुओं से लगी हुई थीं. और टॉस के समय फैंस को जोर का झटका लगा, लेकिन इसने बता दिया कि आने वाले समय में सभी खिलाड़ियों को कड़े फैसलों के लिए तैयार रहना चाहिए. फिर इसके कोई मायने नहीं कि आप प्लेयर ऑफ द सीरीज हैं या फिर प्लेयर ऑफ द मैच. टीम का ऐलान हुआ, तो  कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय साफ कर दिया कि इस मैच में शिवम दुबे, संजू सैमसन, मोहम्मद खलील और वॉशिंगटन सुंदर को फाइनल XI से बाहर रखा गया है. मैच के पहले ही दिन इस तरह की खबरें आ रही थीं कि भारतीय प्रबंधन सैमसन पर लेफ्टी संजू सैमसन को वरीयता प्रदान करेगा, लेकिन सभी इस बाद से हैरान रह गए कि आखिरकार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को इलेवन में क्यों जगह नहीं मिली. हाल ही में जिंबाब्वे के खिलाफ खत्म हुई सीरीज में वॉशिंगटन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था. 

LIVE स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें

सभी को पछाड़ते हुए बने थे प्लेयर ऑफ द सीरीज

कुछ दिन पहले ही जिंबाब्वे में खेली गई पांच टी20 मैचों की सीरीज में भारत ने मेजबानों को आइना दिखाते हउए 4-1 से मात दी थी. इस सीरीज में बड़े सुपरस्टार नहीं खेले थे. और पहले मैच में हार के बाद युवा ब्रिगेड का गुस्सा जिंबाब्वे पर टूटा था.  कप्तान गिल और जायसवाल शीर्ष स्कोरर थे, लेकिन इसके बावजूद प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड वॉशिंगटन सुंदर को मिला था. वॉशिंगटन ने 5 मैचों की 2 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 28 के औसत से इतने ही रन बनाए थे, लेकिन ये इतने ही मैचों में चटकाए उनके 8 विकेट ही थे, जिसने उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिला दिया. 

सवाल इसलिए भी बड़ा है कि...

पल्लेकेले ही नहीं, बल्कि श्रीलंका की ज्यादातर पिच ऐसी हैं, जो धीमी हैं और यहां गेंद रुककर आती है. वहीं, श्रीलंका की टीम में कई लेफ्टी बल्लेबाज भी हैं. ऐसे में सवाल तो बनता ही है कि आखिरकार प्लेयर ऑफ द सीरीज वॉशिंगटन सुंदर को इलेवन में जगह क्यों नहीं दी? भारत को दूसरा स्पिनर इलेवन में शामिल करना था. लेकिन गौतम ने वॉशिंगटन सुंदर की जगह लेग स्पिरन रवि बिश्नोई पर दांव लगाया. यहां यह भी ध्यान देने वाली बात है कि वॉशिंगटन बल्ले के साथ बल्लेबाजी को निचले क्रम में मजबूती प्रदान करते. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: