विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2023

Ind vs Sl: कोहली ने सचिन के घर में तोड़ा तेंदुलकर का "सुपर से ऊपर" रिकॉर्ड, इस "विराट डबल हैट्रिक" का कोई जोड़ नहीं

India vs Sri Lanka: विराट कोहली (Virat Kohli) करियर के उस मोड़ पर हैं, जहां वह छोटा करें या बड़ा, कोई न कोई रिकॉर्ड उनकी झोली में जमा हो रहा है

Ind vs Sl: कोहली ने सचिन के घर में तोड़ा तेंदुलकर का "सुपर से ऊपर" रिकॉर्ड, इस "विराट डबल हैट्रिक" का कोई जोड़ नहीं
India vs Sri Lanka: कोहली के रिकॉर्ड ऐसे हो चले हैं, जिनके बारे में सोचने भर से ही किसी बल्लेबाज में सिरहन पैदा हो जाएगी
नई दिल्ली:

पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) करियर के ऐसे दौर में हैं कि कुछ भी छोटा या बड़ा करें, रिकॉर्ड बनता ही बनता है. और जारी World Cup 2023 में भी ऐसा हो रहा है और आगे भी होता रहेगा. वीरवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में जमा हुए कोहली के बल्ले की गूंज मुंबई के हजारों सहित देश के करोड़ों फैंस ने सुनी. और इस दौरान कोहली (Kohli' Mega Record) ने सचिन के घरेलू शहर और मैदान में उन्हीं के सामने ऐसे सुपर रिकॉर्ड पर पानी फेर दिया, जिसे तोड़ने में भविष्य में किसी भी बल्लेबाज के पसीने छूट जाएंगे क्योंकि इस रिकॉर्ड को बनाना कोई बच्चों का खेल नहीं है. इसे आप इससे समझ सकते हैं कि पिछले कई साल से सचिन का इस पर कब्जा था. और कोहली जब हालिया सालों में बुरी तरह बॉलरों पर बरसे हैं, तब जाकर उन्हें इसमें सफलता मिली है. हालांकि, एक बार फिर से सचिन के वनडे में सबसे ज्यादा 49वें शतक के रिकॉर्ड की बराबरी से चूक गए. जब सभी को भरोसा हो चला था कि कोहली सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने जा रहे हैं, मधुशंका की गेंद पर वह 88 कन बनाकर आउट हो गए. 

सचिन ने 23 साल के भीतर जमा किया था कारनामा

यह रिकॉर्ड है एक कैलेंडर ईयर यानी एक साल के भीतर सबसे ज्यादा एक हजार रन बनाने का. सचिन ने शुरुआत इसकी  साल 1994 में की थी और आखिरी बार उन्होंने 2007 में ऐसा किया. इसके अलावा सचिन ने 1996-98 तक लगातार तीन साल प्रत्येक वर्ष हजार रन बनाए, तो वहीं साल 2000 और 2003 में अंजाम देते हुए इसकी कुल संख्या सात कर दी. मतलब सचिन ने सात कैलेंडर ईयर में वनडे हजार या इससे ज्यादा रन बनाए. 

कोहली की डबल हैट्रिक, सचिन पीछे!

सचिन ने लगातार तीन साल हजार रन बनाए थे, तो विराट ने साल 2011-14 तक लगातार हर साल हजार या इससे ज्यादा रन बनाए. चार बार लगातार कारनामा अंजाम देने के बाद विराट ने फिर से हैट्रिक जड़ी, जब उन्होंने  साल 2017-19 तक लगातार हर साल वनडे में एक हजार या इससे ज्यादा रन बनाए. और इस मामले में यह डबल हैट्रिक ऐसी बात है, जो भविष्य में बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती बनी रहेगी. देखने वाली बात यह होगी कि कौन इसे छूता है, या इससे आगे निकलता है.

...और अब सचिन से आगे निकल गए कोहली

साल 2019 के बाद अब कोहली ने यह कारनामा किया है. श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े में बेहतरीन पारी खेलते हुए कोहली ने साल में हजार रन के कारनामे की संख्या को सचिन को पीछे छोड़ते हुए आठ तक पहुंचा दिया. और ऐसा नहीं है कि विराट इस आंकड़े को नौ तक नहीं पहुंचा सकते. उनके पास खासा समय है. कोहली की फिटनेस बहुत ही शानदार है, लेकिन वर्तमान या आने वाली पीढ़ी के लिए कोहली को पीछे छोड़ना बहुत ही ज्यादा मुश्किल काम होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: