विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2023

Ind vs Sl: यह सचिन का बुत है या स्मिथ, फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया, कमेंट देखें

India vs Sri Lanka: मैच शुरू होने से पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सचिन के जिस बुत का अनावरण किया गया, वह फैंस के एक बड़े तबगे को पसंद नहीं आया

Ind vs Sl: यह सचिन का बुत है या स्मिथ, फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया, कमेंट देखें
बड़ी संख्या में फैंस ऐसी डबल विंडो में तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सवाल खड़े कर रहे हैं
नई दिल्ली:

वीरवार को World Cup 2023 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले से पहले स्टेडियम में महानायक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बुत का अनावरण किया गया.इस मौके पर खुद सचिन तेंदुलकर के अलावा मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बडे़ पदाधिकारी इस मौके पर मौजूद थे. लेकिन जैसे ही मास्टर के इस स्टेच्यू पर सभी की निगाह गई, तो फैंस एक बार हैरान रह गए. पहली नजर में यह बुत लगता ही नहीं कि सचिन तेंदुलकर का है. बहरहाल, इसकी प्रतिक्रिया देखने को मिली सोशल मीडिया पर. सामाजिक मंच का सबसे बड़ा फायदा यही है कि यह ऐसे मामलों को पूरी तरह उजागर कर देते है. बुत के अनावरण के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर कमेंट आने शुरू हो गए. और फैसं को इसमें सचिन नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ज्यादा नजर आए. आप देखिए, सवाल बहुत ही गंभीरता और संजीदगी से उठाए जा रहे हैं. और कहीं न कहीं यह मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की बड़ी चूक की कही जाएगी

यह देखिए कि यह फैंस क्या कह रहा है..यह एक तंज की तरह है.

ये देखिए की बुत का मजाक उड़ाने के लिए मीम्स का सहारा लिया जा रहा है

एक नहीं, अनगिनत ऐसे कमेंट हैं, जो यही बात कह रहे हैं

स्टेचू बनाने वाले के सामने किसी ने सचिन की तस्वीर हटाकर स्मिथ की तस्वीर लगा दी. जब बहुमत ऐसा सुर लगा रहा है, तो बात की अनदेखी नहीं की जा सकती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: