
वीरवार को World Cup 2023 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले से पहले स्टेडियम में महानायक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बुत का अनावरण किया गया.इस मौके पर खुद सचिन तेंदुलकर के अलावा मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बडे़ पदाधिकारी इस मौके पर मौजूद थे. लेकिन जैसे ही मास्टर के इस स्टेच्यू पर सभी की निगाह गई, तो फैंस एक बार हैरान रह गए. पहली नजर में यह बुत लगता ही नहीं कि सचिन तेंदुलकर का है. बहरहाल, इसकी प्रतिक्रिया देखने को मिली सोशल मीडिया पर. सामाजिक मंच का सबसे बड़ा फायदा यही है कि यह ऐसे मामलों को पूरी तरह उजागर कर देते है. बुत के अनावरण के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर कमेंट आने शुरू हो गए. और फैसं को इसमें सचिन नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ज्यादा नजर आए. आप देखिए, सवाल बहुत ही गंभीरता और संजीदगी से उठाए जा रहे हैं. और कहीं न कहीं यह मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की बड़ी चूक की कही जाएगी
Why Sachin Tendulkar's statue look like Steven Smith?#INDvsSL pic.twitter.com/lImPLRkQJZ
— Prayag (@theprayagtiwari) November 2, 2023
यह देखिए कि यह फैंस क्या कह रहा है..यह एक तंज की तरह है.
Steve smith statue unveiled at Wankhede stadium but somehow people are saying it Sachin #SachinTendulkar #BleedBlue pic.twitter.com/to24nVzP8O
— $hyju (@linktoshyju) November 1, 2023
ये देखिए की बुत का मजाक उड़ाने के लिए मीम्स का सहारा लिया जा रहा है
Sachin Tendulkar Statue at Wankhade resembles Steve Smith
— ICT Fan (@Delphy06) November 2, 2023
Smith in white ball hasn't looked anywhere near Virat Kohli TBH#INDvsSL pic.twitter.com/crvRlKUszy
एक नहीं, अनगिनत ऐसे कमेंट हैं, जो यही बात कह रहे हैं
This is statue of Steve Smith or Sachin Tendulkar #INDvsSL #IndiavsSriLanka#SLvIND #SachinTendulkar#WorldCup2023india #CWC23 #ViratKohli𓃵 #RohitShrama pic.twitter.com/BHlzhH5MqM
— Avinav Nandi 🇮🇳 (@nandi_avinav_) November 2, 2023
स्टेचू बनाने वाले के सामने किसी ने सचिन की तस्वीर हटाकर स्मिथ की तस्वीर लगा दी. जब बहुमत ऐसा सुर लगा रहा है, तो बात की अनदेखी नहीं की जा सकती
statue banane waale ke saamne kisne Sachin Tendulkar ki photo hata kar Steve Smith ki photo rakh di thi? iski CBI jaanch honi chahiye.. pic.twitter.com/Rhf0fIfEZb
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) November 2, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं