
भारतीय विकेटकीपर इशान किशन श्रीलंका के खिलाफ आज धर्मशाला में खेले जाने वाले तीसरे और अहम मुकाबले से बाहर हो गए हैं. दूसरे मैच में बैटिंग करते हुए इशान किशन के हेलमेट पर लहिरु कुमारा की गेंद लग गयी थी. इसके कुछ देर बाद इशान आउट हो गए थे. तभी से इशान बीसीसीआई की मेडिकल टीम की कड़ी निगरानी में हैं. इशान किशन की सीटी स्कैन रिपोर्ट सामान्य आयी है, लेकिन मैनेजमेंट उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता. यही वजह है कि इशान को तीसरे मुकाबले में न उतारने का फैसला किया गया है.
मैच खत्म होने पर पर शनिवार रात को ही इशान को सीटी स्केन कराने के लिए स्थानीय अस्पताल लेकर जाया गया. बीसीसीई ने बयान में कहा, "सीटी स्कैन में रिपोर्ट सामान्य आयी है और चिंता जैसी कोई बात नहीं है."
बयान में कहा गया है कि मेडिकल टीम लगातार इशान के कनकशन पर नजर रखेगी और वह तीसरे टी20 की इलेवन से बाहर रहेंगे. इस मैच के लिए भारतीय टीम कुछ बदलाव कर सकती है. आप संभावित इलेवन पर गौर फरमा लें:
1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. मयंक अग्रवाल 3. श्रेयस अय्यर 4. संजू सैमसन (विकेटकीपर) 5. रवींद्र जडेजा 6. वेंकटेश अय्यर 7. जसप्रीत बुमराह 8. आवेश खान 9. रवि बिश्नोई 10. दीपक हूडा 11. हर्षल पटेल
शनिवार को धर्मशाला में मिली जीत भारत की पिछले लगातार मैचों में 11वीं जीत रही. और अब रोहित एंड कंपनी की नजर लगातार दूसरी सीरीज जीत पर टिकी है.
VIDEO: रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं