
IND vs SL 3rd ODI Ishan Kishan Playing XI: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को यहां तीसरे और अंतिम वनडे में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत ने अंतिम इलेवन में दो बदलाव किये हैं. टीम ने हार्दिक पंड्या और उमरान मलिक की जगह सूर्यकुमार यादव और वाशिगंटन सुंदर को शामिल किया. श्रीलंका ने भी दो बदलाव किये हैं, उसने एशेन बंडारा और जेफ्रे वांडरसे को धनजंय डि सिल्वा और दुनिथ वेलालागे की जगह शामिल किया.भारत तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाये है.
वहीं, दूसरी ओर भारतीय प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन (Ishan kishan) को शामिल नहीं करने से फैन्स भड़क गए हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स भारतीय टीम मैनेजमेंट को फटकार लगा रहे हैं. बता दें कि ईशान ने बांग्लदेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने का कमाल किया था. ईशान के दोहरा शतक लगाने के बाद ये कयास लग रहे थे कि वो अब नियमित तौर पर भारतीय इलेवन का हिस्सा होंगे. लेकिन किशन को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका नहीं दिया गया है.
Ishan Kishan scores fastest double hundred.
— Suraj Subhash (@SurajSubhash3) January 15, 2023
Warms bench for next 3 matches. #INDvSL #IndianCricketTeam
#TeamIndia Captain @ImRo45 wins the toss and elects to bat first against Sri Lanka in the third and final ODI.
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
Washington Sundar and Suryakumar Yadav come in to the XI.
Live - https://t.co/muZgJH3f0i #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/4TNIPSezrI
Good Changes But I Want To See @ishankishan51 in Place Of @klrahul.#SLvIND #INDvSL
— Nikita Dubey 🇮🇳 (@NikitaMalviya04) January 15, 2023
Why can't you take Ishan Kishan in place of Gill at least now? Rahul Dravid and Rohit Sharma shouldn't have got a chance in Indian cricket when they are waiting for a chance.
— Paraju (@Paraju123) January 15, 2023
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (w), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
टीम इस प्रकार है
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एशेन बंडारा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, जेफरी वांडरसे, चामिका करुणारत्ने, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा
वहीं, ईशान को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-2 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. ऐसे में अब देखना होगा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ ईशान को भारतीय इलेवन में खेलने का मौका मिलता है या नहीं.
ये भी पढ़े
"सरफराज खान के साथ धोखा हुआ', आकाश चोपड़ा सेलेक्टरों पर बुरी तरह बरसे
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi