विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2023

IND vs SL 3rd ODI: ईशान किशन प्लेइंग XI में नहीं, फैन्स का माथा ठनका

IND vs SL भारतीय प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन (Ishan kishan) को शामिल नहीं करने से फैन्स भड़क गए हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स भारतीय टीम मैनेजमेंट को फटकार लगा रहे हैं. 

IND vs SL 3rd ODI: ईशान किशन प्लेइंग XI में नहीं, फैन्स का माथा ठनका
IND vs SL 3rd ODI: फैन्स का माथा ठनका

IND vs SL 3rd ODI Ishan Kishan Playing XI: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को यहां तीसरे और अंतिम वनडे में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत ने अंतिम इलेवन में दो बदलाव किये हैं. टीम ने हार्दिक पंड्या और उमरान मलिक की जगह सूर्यकुमार यादव और वाशिगंटन सुंदर को शामिल किया. श्रीलंका ने भी दो बदलाव किये हैं, उसने एशेन बंडारा और जेफ्रे वांडरसे को धनजंय डि सिल्वा और दुनिथ वेलालागे की जगह शामिल किया.भारत तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाये है.

वहीं, दूसरी ओर भारतीय प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन (Ishan kishan) को शामिल नहीं करने से फैन्स भड़क गए हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स भारतीय टीम मैनेजमेंट को फटकार लगा रहे हैं. बता दें कि ईशान ने बांग्लदेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने का कमाल किया था. ईशान के दोहरा शतक लगाने के बाद ये कयास लग रहे थे कि वो अब नियमित तौर पर भारतीय इलेवन का हिस्सा होंगे. लेकिन किशन को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका नहीं दिया गया है. 

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (w), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

टीम इस प्रकार है

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एशेन बंडारा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, जेफरी वांडरसे, चामिका करुणारत्ने, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा

वहीं, ईशान को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-2 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. ऐसे में अब देखना होगा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ ईशान को भारतीय इलेवन में खेलने का मौका मिलता है या नहीं.

ये भी पढ़े

"सरफराज खान के साथ धोखा हुआ', आकाश चोपड़ा सेलेक्टरों पर बुरी तरह बरसे

“आप चाहते हैं कि वो मैदान में दौड़ लगाए?”, राहुल द्रविड़ के स्वास्थ्य के सवाल पर विक्रम राठौर ने दिया करारा जवाब

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: