
श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भी पूर्व कप्तान विराट कोहली फिर से नाकाम रहे. जहां पहली पारी में कोहली ने 23 रन बनाए थे, तो दूसरी पारी में वह पहली पारी के स्कोर को भी पार नहीं कर सके और 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कोहली के चाहने वाले पिछले बहुत ही लंबे समय से बेसब्री के साथ उनकी 71वीं सेंचुरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है.
यह भी पढ़ें: भारतीय इतिहास में अय्यर सिर्फ चौथे बल्लेबाज जो इस बदनसीबी के शिकार हुए
विराट को पहली पारी में ऑफ स्पिनर धनंजय ने एलबीडब्ल्यू कर अपना शिकार बनाया था, तो दूसरी पारी में कोहली जयविकर्मा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दिए गए. विराट आउट होने के बाद एकदम नाखुश दिखायी पड़े. लेकिन इस पारी में आउट होने के साथ ही विराट के साथ वह बात घटित हो गयी, जो पिछले चालीस टेस्ट मैचों में नहीं ही हुयी थी.
यह भी पढ़ें: कप्तानी के साथ-साथ RCB ने बदल दी टीम की जर्सी, सबसे पहले आया विराट का रिएक्शन, देखिए VIDEO
जी हां, पिछले चालीस टेस्ट मैच और श्रीलंका के खिलाफ ही साल 2017 में कोलकाता में खेले गए टेस्ट की दूसरी पारी के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है, जब उनका औसत 50 से नीचे चला गया है. पिछले टेस्ट मैच तक विराट का औसत टेस्ट मैच में 50.46 का होता था, लेकिन अब यह गिरकर 49.95 पर आ गया है. और यह बात पिछले 40 टेस्ट मैचों मे पहली बार विराट के साथ घटित हुई है. जाहिर है कि यह बात कोहली के प्रशंसकों को निराश करेगी. आंकड़ों के पहलू से जरूर कोहली निराश होंगे और इस बात से भी कि स्पिन के खिलाफ यह दिग्गज बल्लेबाज दोनों ही पारियों में एलबीडब्ल्यू आउट हो गया.
VIDEO: IPL से होने वाली कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं