
श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से मुंबई में तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. और सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार शाम सात बजे से खेला जाएगा. फैंस और पंडितों के बीच मुकाबले की इलेवन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. और यह चर्चा मैच शुरू होने से पहले तक जाएगी. फैंस अपने सपनों की इलेवन भी बना रहे हैं, तो मैच की इलेवन भी. इसी कड़ी में पूर्व ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer pitcks his XI) चुन ली है.
"आपने कैसी बेंच स्ट्रेंथ तैयार की है, जबकि भारत...", पूर्व कप्तान सलमान बट्ट पीसीबी पर बरसे
"मैं धोनी को टीम का मेंटर चाहती हूं," कुछ ऐसे रिएक्ट किया सोशल मीडिया ने 20 खिलाड़ियों के चयन पर
जाफर ने अपनी इस टीम में घरेलू क्रिकेट में बल्ले से आग बरसने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया है. उन्होंने बतौर ओपनर शुभमन गिल और ईशान किशन को चुना है, तो उन्होंने दीपक हूडा को भी अपनी इलेवन का हिस्सा बनाया है.
अब जबकि वानखेड़े की पिच स्पिनरों को भी खासी मदद करती है, तो जाफर ने इस विभाग के लिए अक्षर और युजवेंद्र चहल दोनों को रखा है, तो पार्टटाइमर के रूप में वॉशिंगटन सुंदर और दीपक हूडा भी इनकी मदद कर सकते हैं. इन तीनों के लिए सीरीज के जरिए अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अभी से ही छाप छोड़ने का मौका है. वहीं, जाफर ने पेस डिपार्टमेटं के लिए हर्षल पटेल और अर्शदीप को चुना है. कुल मिलाकर वसीम जाफर की इलेवन इस प्रकार है:
1. हार्दिक पांड्या (कप्तान) 2. सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान) 3. संजू सैमसन 4. दीपक हूडा 5. शुभमन गिल 6. ईशान किशन (विकेटकीपर) 7. अक्षर पटेल 8. वॉशिंगटन सुंदर 9. हर्षल पटेल 10. युजवेंद्र चहल 11. अर्शदीप सिंह
कुल मिलाकर अगले साल विंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए सेलेक्टरों को प्रभावित करने का सिलसिला शुरू होने जा रहा है. वास्तव में अब मुकाबला जगह बनाने के लिए इतना कड़ा है कि यहां से सभी युवाओं के लिए गुंजाइश काफी कम रहेगी.
यह भी पढ़ें:
जानिए साल 2022 की भारतीय क्रिकेट जगत की 12 बड़ी घटनाओं के बारे में, विराट रहे सबसे ज्यादा हिट
मुस्कुरा रहे हैं ऋषभ पंत, डीडीसीए के डायरेक्टर ने दी भारतीय क्रिकेटर को लेकर बड़ी अपडेट
VIDEO: पंत की कार के एक्सीडेंट की वजह सामने आ गई है. चैनल सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं