
श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को टीम इंडिया ने रहला टी20 मुकाबला 43 रन से जीत कर शानदार आगाज किया, लेकिन जब टॉस के समय भारतीय टीम का ऐलान हुआ, फैंस ने कई बातों को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को कोसना शुरू कर दिया. फिर चाहे जिंबाब्वे के खिलाफ पिछले दिनों प्लेयर ऑफ वॉशिंगटन सुंदर को इलेवन से बाहर रखना हो, या फिर रिंकू सिंह से पहले रियान पराग (Riyan Parag) को बैटिंग के लिए भेजना, गौतम को सोशल मीडिया पर फैंस की तीखी आलोचना झेलनी पड़ रही थी, लेकिन जिस रियान के लिए गौतम गाली खा रहे थे, वही आखिरी में उनके लिए जादुई हाथ बन गए.
RIYAN PARAG, THE NEW GOLDEN ARM OF INDIA. pic.twitter.com/HSDG0yl7KB
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 27, 2024
फैंस का बढ़ गया था गुस्सा
यूं तो फैंस पहले से ही रियान के इलेवन में चयन से थोड़ा हैरान थे कि वॉशिंगटन को क्यों नहीं खिलाया. ऊपर से जब पराग जब 6 गेंदों पर 7 ही रन बना सके, तो यह गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया. पराग को लेकर सैमसन के चाहने वाले भी खफा था, लेकिन इस निराशा को और गंभीर के उन्हें खिलाने को लेकर हुई आलोचना को पराग ने बॉलिंग से खत्म कर दिया.
...और ठोंक दी आठ गेंदों में आखिरी कील
यह तो काफी पहले ही साफ हो गया था कि श्रीलंका किसी भी हाल में यह मुकाबला नहीं जीतेगा. और बस उसकी हार की औपचारिकता ही पूरी होनी बाकी थी, लेकिन गौतम ने आखिरी पलों में जब रियान को गेंद सौंपी तो, उन्होंने आखिरी कील ठोंकने में देर नहीं लगाई. पहले उन्हें अपने पहले और 18वें ओवर की पहली गेंद पर हसारंगा को चलता किया, तो ठीक अगले और 19वें ओवर की शुरुआती दोनों गेंदों पर लगातार विकेट चटकाकर श्रीलंका की पारी का समापन कर दिया. कुल मिलाकर रियान ने 1.2 ओवर यानी आठ गेंद फेंकी और इसमें उन्होंने 5 रन देकर तीन विकेट लिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं