
IND vs SL: भारत के खिलाफ श्रीलंका ने पहले टी-20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय प्लेइंग इलेवन में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को शामिल नहीं किया गया है. दरअसल गायकवाड़ ने दाहिनी कलाई में दर्द की शिकायत की थी. जिसके कारण उन्हें पहले टी-20 में शामिल नहीं किया गया है. रुतुराज गायकवाड़ की अनुपस्थिति के बारे में रोहित ने कहा कि 'युवा सलामी बल्लेबाज खेलने के लिए तैयार था, लेकिन कलाई की चोट ने उसे बाहर कर दिया, कप्तान ने कहा, " हमने जो आखिरी मैच खेला था, उसमें 6 बदलाव हैं, रुतुराज को खेलना था, लेकिन उनकी कलाई में चोट है और वह आज नहीं खेलेंगे."
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस के समय बताया कि, हम भी लक्ष्य का पीछा करना चाह रहे थे, यह सुनिश्चित नहीं था कि भारत में पिचें कैसे खेलती हैं, लेकिन अब हम जानते हैं कि हमें अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत है, पिछली बार जब हम यहां खेले थे, लगभग 4 साल पहले, पिच ने अच्छा खेला था. जहां तक टीम के लक्ष्यों का सवाल है, कुछ भी नहीं बदलता है, एक टीम के रूप में सही काम करने की जरूरत है.'
बता दें कि टीम ने इस मुकाबले में 6 बदलाव किये हैं जिसमें दीपक हुड्डा T20 इंटरनेशनल में आज डेब्यू कर रहे हैं, वहीं, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, संजू सैमसन, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को आखिरी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. श्रीलंका ने कुसाल मेंडिस की जगह दिनेश चांदीमल और महीश तीक्ष्ण की जगह जेफरी वांडरसे को शामिल किया. जब माइकल वॉन ने 'मैजिक गेंद' पर तेंदुलकर को किया बोल्ड, मास्टर ब्लास्टर के चकरा गए थे सिर- Video
श्रीलंका (प्लेइंग XI): पथुम निसानका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुशमंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा
भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं