IND vs SL 1st: कप्तान रोहित ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर दिया यह बड़ा बयान

IND vs SL 1st Test: तो अश्विन को विदेशी दौरों पर अंतिम एकादश में नियमित रूप से क्यों नहीं चुना जाता तो इस पर रोहित ने कहा, ‘सचमुच, विदेशी दौरों पर टीम में स्थान के बारे में आपको कुछ नहीं कह सकता कि...

IND vs SL 1st: कप्तान रोहित ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर दिया यह बड़ा बयान

IND vs SL1st Test: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा

खास बातें

  • कप्तान रोहित ने दर्ज की पहली टेस्ट जीत
  • श्रीलंका को पारी और 222 रनों से दी मात
  • अश्विन ने दिखाया बल्ले और गेंद से दम
मोहाली:

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मोहाली टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाले सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए बड़ा बयान दिया है. रोहित ने कहा कि वह समय के साथ बेहतर होने की काबिलियत से काफी हैरान हैं और रविवार को हासिल की गयी उपलब्धि के बाद उन्होंने अश्विन को ‘सर्वकालिक महान'गेंदबाज भी करार दिया. कपिल देव के 434 विकेट को पीछे छोड़कर देश के सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 96 रन देकर छह विकेट चटकाये जिससे उनके कुल 436 विकेट हो गए हैं.

रोहित से जब अश्विन की महज 85 टेस्ट में हासिल की गयी उपलब्धि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इस उपलब्धि को हासिल करना उनके क्रिकेट करियर में बड़ी चीज है.' उन्होंने कहा, ‘जब आप टेस्ट क्रिकेट खेलने की चाहत के साथ बड़े होते हो तो आप इन चीजों के बारे में सपना नहीं देखते इसलिये इसे हासिल करना उसके लिये एक बड़ी उपलब्धि है. मैं लंबे समय से अश्विन को खेलते हुए देख रहा हूं और जब भी मैं उसे देखता हूं, वह बेहतर से बेहतर होता ही दिखता है.'

यह भी पढ़ें:होटल पहुंचने पर कुछ इस खास अंदाज में हुआ रवींद्र जडेजा का स्वागत, video


कप्तान ने कहा, ‘अश्विन एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे हमेशा अपनी काबिलियत पर भरोसा रहता है.'अश्विन विश्व क्रिकेट रैंकिंग में शीर्ष 10 में नौंवे नंबर पर काबिज हैं और रोहित की निगाह में वह सर्वकालिक महान गेंदबाज हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरी निगाह में वह सर्वकालिक महान खिलाड़ी है. वह इतने वर्षों से खेल रहे हैं और देश के लिये प्रदर्शन कर रहा है. इतनी बार मैचों में जीत दिलाने वाला प्रदर्शन, इसलिये वह मेरे लिये सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं. लोगों के अलग अलग विचार हो सकते हैं लेकिन जहां से मैं देखता हूं, वह मेरे लिये एक सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं.' 

यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा का बड़ा रिकॉर्ड, लेकिन सर्वकालिक उपलब्धि से चूक गए

तो अश्विन को विदेशी दौरों पर अंतिम एकादश में नियमित रूप से क्यों नहीं चुना जाता तो इस पर रोहित ने कहा, ‘सचमुच, विदेशी दौरों पर टीम में स्थान के बारे में आपको कुछ नहीं कह सकता कि वह टीम में क्यों नहीं होता और अंतिम एकादश में क्यों नहीं होता.' उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से मुझ इस बारे में नहीं पता क्योंकि मैं उस समय चयन का हिस्सा नहीं था और मैं आपको नहीं बता सकता कि क्या हुआ और उसे बाहर क्यों रखा गया और वह क्यों नहीं खेला और इसी तरह की बातें.'
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: VIFEO: रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!