विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2021

Ajinkya Rahane ने बल्लेबाजी के दौरान खुद को मोटीवेट करने के लिए बोला 'मंत्र', वायरल हुआ Video

SA vs IND: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान रहाणे (Ajinkya Rahane) को भारतीय प्लेइंग इलेवन (Playing XI) में शामिल किया गया.

Ajinkya Rahane ने बल्लेबाजी के दौरान खुद को मोटीवेट करने के लिए बोला 'मंत्र', वायरल हुआ Video
रहाणे ने खुद को ऐसे किया मोटीवेट

SA vs IND: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान रहाणे (Ajinkya Rahane) को भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. रहाणे ने इस मौकै का फायदा उठाते हुए शानदार बल्लेबाजी की. पहले दिन के खेल खत्म होने पर भारत ने 3 विकेट पर 272 रन बनाए, जिसमें रहाणे 81 गेंद पर 40 रन बनाकर नाबाद हैं. रहाणे ने अपनी पारी के दौरान 8 शानदार चौके लगाए. रहाणे की बल्लेबाजी में सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने काफी आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की, जिसे देखकर फैन्स भी काफी हैरान नजर आए. इतना ही नहीं रहाणे का क्रीज पर बल्लेबाजी करते हुए एक वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ है जिसमें भारत का यह बल्लेबाज अपनी एकाग्रता को बनाए रखने के लिए खुद को वॉच द बॉल" यानि बॉल को देखो कहते हुए नजर आए.

U19 Asia Cup में फिर चमके फ्यूचर स्टार हरनूर सिंह, अफगानिस्तान को हराकर भारत सेमीफाइनल में

रहाणे के इस अंदाज को देखकर फैन्स हैरान हैं. लेकिन सभी फैन्स रहाणे की इस पॉजिटिव रवैया को देखकर काफी खुश हैं. सोशल मीडिया पर रहाणे का यह अंदाज खूब वायरल हो रहा है. 

बता दें कि रहाणे वे अपना आखिरी टेस्ट शतक दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में जमाया था.  वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले तक रहाणे  ने 12 टेस्ट मैच खेलते हुए19.57 की खराब औसत से केवल 411 रन ही बना पाए थे.

विदेशी धरती पर रहाणे का परफॉर्मेंस ठीक-ठाक
रहाणे को पहले टेस्ट में शामिल करने के पीछे सिर्फ एक ही वजह रही है कि वो विदेशी धरती पर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. रहाणे ने भारत से बाहर खेले 46 टेस्ट मैच में 41.71 के औसत से 3087 रन बनाए हैं तो वहीं भारतीय सरजमीं पर 32 टेस्ट मैच में  1644 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत  35.73 का रहा है.

The Ashes: स्टार्क की किस्मत ने ली मौज, हैट्रिक विकेट लेने से चूके, देखकर सिर पकड़ लेंगे- Video

विदेशी पिचों पर रहाणे के नाम 8 शतक हैं तो वहीं भारत में 4 शतक हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ अबतक रहाणे ने 11 टेस्ट में 748 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक शामिल है. वैसे, साउथ अफ्रीकी धरती पर रहाणे ने 4 टेस्ट खेलकर 266 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 53.20 का रहा है. 

हरभजन सिंह ने विवादों पर कहा - मैदान की बात वहीं खत्‍म हो जानी चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: