विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2024

IND vs SA 4th T20I: "पिछले तीन मैच में हमने देखा..." वीवीएस लक्ष्मण ने सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी को लेकर दिया बड़ा बयान

भारत के कार्यवाहक मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि उनकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में बेखौफ क्रिकेट खेली और उनका मानना है कि इसके पीछे दुनिया भर में टीम को मिलने वाला समर्थन है.

IND vs SA 4th T20I: "पिछले तीन मैच में हमने देखा..." वीवीएस लक्ष्मण ने सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी को लेकर दिया बड़ा बयान
VVS Laxman: वीवीएस लक्ष्मण ने सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी को लेकर बड़ी बात कही है.

भारत के कार्यवाहक मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि उनकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में बेखौफ क्रिकेट खेली और उनका मानना है कि इसके पीछे दुनिया भर में टीम को मिलने वाला समर्थन है. भारत चार मैचों की सीरीज में 2 - 1 से आगे है. आखिरी मैच वांडरर्स पर शुक्रवार को खेला जाएगा. भारत ने इस सीरीज का पहला मुकाबला 61 रनों से जीता था, जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने 11 रनों से जीत दर्ज की थी.

लक्ष्मण ने बृहस्पतिवार की रात भारतीय टीम के स्वागत में आयोजित समारोह में कहा,"पिछले तीन मैच में हमने देखा कि टीम ने निर्भय होकर खेला है." उन्होंने कहा,"विदेश में किसी भी दौरे पर हम खेल के जरिये दर्शकों का मनोरंजन करने की कोशिश करते हैं. हमें हमेशा लगता है कि हम अपने देश में खेल रहे हैं." लक्ष्मण ने आगे कहा,"इसका कारण दुनिया भर में बसे भारतवंशी और भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक हैं. वे भारतीय टीम और भारतीय क्रिकेटरों से बहुत प्यार करते हैं. मुझे नहीं पता कि वे घरेलू टीम या हमारी टीम का समर्थन कर रहे थे लेकिन दर्शकों में हरे से ज्यादा नीला रंग दिख रहा था."

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि व्यस्त दौरे पर भारतीय समुदाय से मिलकर अच्छा लगा. उन्होंने कहा,"अपने देश से बाहर खेलने पर भारतीय समुदाय से मिलकर हमेशा अच्छा लगता है. ऐसा लगता है मानो हम अपने घर पर ही हैं." भारतीय महा वाणिज्यदूत महेश कुमार ने कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक शताब्दी पुराने क्रिकेट संबंध दोनों देशों के बीच च्यापक संबंधों के लिये मॉडल बन सकते हैं. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अध्यक्ष पर्ल माफोशे ने भारतीय टीम से 2025 में दक्षिण अफ्रीका लौटने की अपील की.

बता दें, भारतीय सीनियर टीम अभी पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. ऐसे में टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर की जगह लक्ष्मण को टी20 टीम के साथ दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भेजा गया है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 के लिए भारतीय टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अवेश खान, जितेश शर्मा, विजयकुमार ,यश दयाल.

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: "भारत के साथ पर्दे के पीछे..." चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने साफ की स्थिति

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "जब वह बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे..." रवि शास्त्री ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले विराट कोहली को दिया खास मैसेज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com