विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2019

Virat Kohli ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को और रोमांचक बनाने के लिए दिया यह सुझाव...

Virat Kohli ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को और रोमांचक बनाने के लिए दिया यह सुझाव...
IND vs SA: Virat Kohli ने कहा है, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विदेश में जीत पर दोगुनी अंक मिलने चाहिए
पुणे:

IND vs SA: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)ने कहा है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship)में विदेश में जीत दर्ज करने पर दोगुने अंक मिलने चाहिए. विराट का मानना है कि इस चैम्पियनशिप से पांच दिनी फॉर्मेट का स्तर बेहतर हुआ है. कोई सीरीज विदेश में खेली जाए या घरेलू मैदान पर, फिलहाल इसमें ‘क्लीन स्वीप' करने पर एक टीम को 120 अंक मिलते हैं . कोहली ने कहा,‘यदि आप मुझसे अंकतालिका बनाने को कहते तो मैं विदेश में जीत मिलने पर दुगुने अंक देता. मैं पहले सत्र के बाद यह बदलाव देखना चाहूंगा.'भारत 160 अंक लेकर शीर्ष पर है. भारतीय टीम (Team India)ने वेस्टइंडीज को 2-0 से हराकर 120 अंक लिए हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका पर विशाखापट्टनम में हुए पहले टेस्ट में 203 रन से मिली जीत के फलस्वरूप टीम इंडिया को 40 अंक मिले हैं.

एक ही टेस्ट में दो प्लेयर ने किया था डेब्यू, एक ने जड़ा शतक और दूसरे ने ली थी हैट्रिक...

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच (India vs South Africa, 2nd Test)गु रुवार, 10 अक्टूबर से पुणे में खेला जाना है. सीरीज के अंतर्गत चार टेस्ट खेले जाएंगे. विराट कोहली ने इस बात पर खुशी जताई कि अब कोई टीम ड्रॉ के लिये खेलना नहीं चाहती. उन्होंने कहा ,‘हर मैच का महत्व बढ़ गया है. पहले तीन मैचों की सीरीज में आप ड्रॉ के लिये खेल सकते थे लेकिन अब टीमें जीतने के लिए खेल रही हैं ताकि अतिरिक्त अंक ले सकें. यह टेस्ट क्रिकेट के लिये अच्छा है.' भारतीय टीम के कप्तान ने कहा,‘मैच अब अधिक रोमांचक हो रहे हैं.हमें हर सत्र में पेशेवर प्रदर्शन करना होगा. खिलाड़ियों को अपने खेल का स्तर लगातार बेहतर करना होगा. '

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com