IND vs SA: इस वजह से Jasprit Bumrah हुए टेस्ट टीम से बाहर, Umesh Yadav लेंगे जगह

IND vs SA: इस वजह से Jasprit Bumrah हुए टेस्ट टीम से बाहर, Umesh Yadav लेंगे जगह

क्या Jasprit Bumrah की Umesh Yadav कर पाएंगे

खास बातें

  • दो अक्टूबर से खेली जाएगी टेस्ट सीरीज
  • विंडीज के खिलाफ बुमराह का रहा था शानदार प्रदर्शन
  • जसप्रीत को झटका, उमेश को मौका!
नई दिल्ली:

भारतीय स्टार सीमर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ खेले जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. यह टीम इंडिया के सीरीज जीतने के आसारों को जोर का झटका है. विंडीज की धरती पर खेली गई टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Ruled Out Of Test Series) का प्रदर्शन बहुत ही शानदार था. और इसके बाद सेलेक्टरों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घोषित टेस्ट टीम में भी बुमराह को जगह दी थी. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Injury) की जगह उमेश यादव (Umesh Yadav) को टेस्ट टीम में जगह दी गई है. 

यह भी पढ़ें:  Ramiz Raja ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले Pakistan Cricket Team को दी यह सलाह..

जसप्रीत बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया था. विंडीज में उनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा था. खेले दो टेस्ट मैचों में बुमराह ने फेंके 49.1 ओवरों में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 13 विकेट चटकाए थे. उनके चाहने वाले बेसब्री के साथ बुमराह को फिर से गेंदबाजी करते देखने के लिए इंतजार कर रहे थे. 


यह भी पढ़ें:  Yuvraj Singh ने Rishabh Pant के मामले में टीम इंडिया मैनेजमेंट को दी यह नसीहत..

लेकिन कमर के निचले हिस्से में आए मामलूी फ्रैक्चर ने प्रशंसकों की इस उम्मीद को धूमिल कर दिया. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से सबसे पहले बुमराह की चोट और उनके बदले चुने गए उमेश यादव के बारे में जानकारी दी. बोर्ड ने जारी बयान में कहा कि जसप्रीत बुमराह मेडिकल टीम की गहन निगरानी में बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में पुनर्वास कार्यक्रम से गुजरेंगे. एक बात तो दो सौ फीसदी साफ है कि बुमराह के हटने से से भारत को भारी नुकसान होगा, लेकिन यह उमेश के लिए मौका बनकर आया है. क्या वह फायदा उठा पाएंगे? चलिए देखते हैं. टेस्ट टीम के लिए भारतीय टीम अब इस प्रकार है:-

VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए. 

विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा और शुबमन गिल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com