विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2022

IND vs SA T20 Series: सीरीज से पहले गरजा अफ्रीकी दिग्गज, आईपीएल में मचा चुका है धमाल

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने कहा कि खेल को लेकर उनके तेवर एक दशक पहले जैसे ही हैं लेकिन अपने खेल को बेहतर समझकर वह अब दबाव का सामना आसानी से कर पा रहे हैं.

IND vs SA T20 Series: सीरीज से पहले गरजा अफ्रीकी दिग्गज, आईपीएल में मचा चुका है धमाल
अफ्रीकी खिलाड़ी डेविड मिलर
नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) ने कहा कि खेल को लेकर उनके तेवर एक दशक पहले जैसे ही हैं लेकिन अपने खेल को बेहतर समझकर वह अब दबाव का सामना आसानी से कर पा रहे हैं. अपने पहले ही सत्र में आईपीएल खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस के लिये 481 रन बनाने वाले मिलर ने कम से कम चार मैचों में फिनिशर की भूमिका निभाई. 

उन्होंने कहा,‘‘आईपीएल शुरू होने से पहले मेरा लक्ष्य अधिक रन बनाना और जीत में फिनिशर की भूमिका निभाना था. मध्यक्रम में उतरने पर आप ऐसा ही सोचते हैं और मुझे खुशी है कि मैं यह कर सका.'' मिलर ने कहा,‘‘मैं यह नहीं कहूंगा कि मैंने कुछ अलग किया है. मैं लंबे समय से खेल रहा हूं और समय के साथ हर कोई परिपक्व होता है. मैं अब अपने खेल को बेहतर समझता हूं.''

IND vs SA 1st T20: मैच देखने के बाद फैंस को न हो तकलीफ, डीएमआरसी ने किया खास बंदोबस्त

उन्होंने कहा,‘‘मैं अभी भी नर्वस होता हूं और नकारात्मक सोचने लगता हूं लेकिन अब दबाव का सामना बखूबी कर पाता हूं. अपने खेल को बेहतर समझने से ही मदद मिली .'' दक्षिण अफ्रीका के लिये 95 T20 मैच खेल चुके मिलर का मानना है कि चेंज रूम में वह ठहराव लाते हैं.

उन्होंने कहा,‘‘मैं चेंज रूम में वह ठहराव लेकर आता हूं. युवा खिलाड़ियों की मदद की कोशिश करता हूं और खुद भी बेहतर करने का प्रयास रहता है. युवाओं से सीखता भी हूं.'' उन्होंने कहा कि आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद उन पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है.

सुनील गावस्कर को याद आए अपने पुराने दिन, इस खास उपलब्धि को बताया मांउट एवरेस्ट पर चढ़ने जैसा

उन्होंने कहा,‘‘कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है. हर अंतरराष्ट्रीय मैच में दबाव होता है. मैं इसे उस तरह से नहीं देखता. अनुभव के साथ दबाव का बखूबी सामना कर रहा हूं. मालदीव में दो दिन के ब्रेक से तरोताजा होने में काफी मदद मिली.''

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: