
World Cup 2023 में रविवार को ईडन गार्डंस में भारत और दक्षिण अफ्रीका (IndvSa) के बीच खेले गए लीग मुकाबले में बहुत ही नाटकीय क्रिकेट देखने को मिली. जहां भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट पर 326 का स्कोर खड़ा किया, तो उस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी की बुरी तरह हवा निकल गई, जिसने अभी तक टूर्नामेंट पहले बैटिंग करते हुए चार बात साढ़े तीन सौ से ऊपर का स्कोर खड़ा किया है. और एक बार फिर से साबित हुआ कि लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकियों को लकवा मार जाता है. बहरहाल, ईडन की इस पिच को लेकर खूब बातें हो रही हैं. जब मैच से पहले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने पिच देखी, तो वह बाग-बाग हो गए थे. और यह भारतीय बैटिंग से दिखा भी, लेकिन सवाल यह है कि दूसरी पारी में ऐसा क्या हो गया. साफ है कि इस पिच पर बैटिंग की जा सकती थी, लेकिन पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) का नजरिया अलग ही सामने आया है.
पठान की सोच पिच को लेकर जुदा
इरफान ने कमेंट्री के दौरान कहा कि जब रोहित बल्लेबाजी कर रहे थे तो पिच काफी आसान दिखाई पड़ी, लेकिन यह पिच उनती आसान नहीं थी, जितना रोहित ने इसे देखने में बना दिया. और यही उनकी क्लास है. वैसे पठान का एक और दावा सटीक निकला.
Said it mid show one of the two spinner getting a 5fier. Well done Jaddu
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 5, 2023
पठान की बात एकदम सच निकली
इरफान ने भारत की बल्लेबाजी खत्म होने के बाद मिड शो में कहा था कि कोई एक भारतीय स्पिनर पांच विकेट लेगा. और पठान की बात पर रवींद्र जडेजा ने बहुत ही शानदार अंदाज में मुहर लगा दी. जब जड्डी ने पांच विकेट लेकर पठान की भविष्यवाणी सच कर दिखाई, तो इरफान ने ट्वीट कर उनकी पीठ थपथपाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं