IND vs SA Day 2 Report : जोहान्सबर्ग टेस्ट का दूसरा दिन रहा शार्दुल ठाकुर के नाम, भारत के पास 58 रनों की बढ़त

भारत के लिये ठाकुर ने पहली पारी में कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सात विकेट लिये. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर चेतेश्वर पुजारा 35 और अजिंक्य रहाणे 11 रन बनाकर खेल रहे थे. 

IND vs SA Day 2 Report : जोहान्सबर्ग टेस्ट का दूसरा दिन रहा शार्दुल ठाकुर के नाम, भारत के पास 58 रनों की बढ़त

भारत को दूसरे दिन तक 58 रनों की बढ़त

खास बातें

  • दूसरा दिन शार्दुल ठाकुर के नाम रहा
  • शार्दुल ठाकुर ने सात विकेट हासिल किए
  • भारत के पास अब 58 रनों की बढ़त
नई दिल्ली:

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के सात विकेट के दम पर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन 229 रन पर आउट करने के बाद भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 85 रन बनाकर 58 रन की बढत ले ली . भारत के लिये ठाकुर ने पहली पारी में कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सात विकेट लिये. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर चेतेश्वर पुजारा 35 और अजिंक्य रहाणे 11 रन बनाकर खेल रहे थे. 

यह पढ़ें- एबी डिविलियर्स IPL में इस टीम के साथ जुड़ सकते हैं, खुद किया खुलासा

दूसरे दिन के खेल की बात करें तो भारत ने दूसरी पारी में 20 ओवर में 2 विकेट पर 85 रन बना लिए हैं. साउथ अफ्रीका पर भारत ने अबतक 58 रन की बढ़त बनाई है. रहाणे (Ajinkya Rahane) 22 गेंद पर 11 और पुजारा 42 गेंद पर 35 रन बनाकर नाबाद हैं. इससे पहले साउथ अफ्रीका (South Africa) की पहली  पारी 229 पर आउट हो गई थी. शार्दुल ने एनगिडी को आउट कर पारी में 7वां विकेट हासिल किया. टेस्ट में शार्दुल का यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस है. भारत पर साउथ अफ्रीका ने 27 रन की बढ़त बनाई थी. शार्दुल ठाकुर भारत के पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने जोहान्सबर्ग टेस्ट में 7 विकेट एक पारी में लेने का कमाल किया है.


साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन कीगन पीटरसन ने बनाए. पीटरसन ने 62 रन की पारी खेली, इसके अलावा टेम्बा बावुमा ने 51 रन बनाए. भारत की ओर से शार्दुल ने 7 और शमी ने 2 विकेट हासिल किए. जसप्रीत बुमराह के खाते में 1 विकेट आया. इससे पहले भारत ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे.

यह पढ़ें- शार्दुल ठाकुर की सोशल मीडिया पर धूम, "लॉर्ड शार्दुल ऑन फायर", देखिए गजब की क्रिएटिविटी

दूसरे दिन मैच में  लंच के समय ही आउट हुए रस्सी वैन डेर डूसन के आउट होने पर क्रिकेट जगत में बहस का मुद्दा बन गया.   ठाकुर ने एक बैक-ऑफ-ए-लेंथ गेंद फेंकी थी, जो कि बाहर पिच हुई थी, और वान डेर डूसन के  बल्ले से लगकर विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishab Pant) के बल्ले के दस्तानों में गई. इस कैच को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बहस हो रही है. 

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रासी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जेनसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.