IND vs SA: अफ्रीका दौरे को लेकर कैप्टन कोहली ने दिया अपडेट, जानिए क्या कहा
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे को लेकर अगले कुछ दिन में तस्वीर साफ होने की उम्मीद है.
- Posted by Vishal Kumar
- Updated: December 02, 2021 03:45 PM IST

हाईलाइट्स
- न्यूजीलैंड सीरीज के बाद अफ्रीकी दौरे पर जाना है टीम इंडिया को
- दौरे से पहले भारतीय कप्तान ने दिया बड़ा बयान
- कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन का दहशत
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के आगामी दौरे को लेकर अगले कुछ दिन में तस्वीर साफ होने की उम्मीद है. कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के आने के बाद यह दौरा खटाई में पड़ता दिख रहा है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट से एक दिन पहले मीडिया से बातचीत में कोहली ने कहा,‘‘हम बीसीसीआई से बात कर रहे हैं. हमें और स्पष्टता की जरूरत है और उम्मीद है कि अगले कुछ दिन में तस्वीर साफ हो जायेगी. राहुल भाई (द्रविड़) ने सभी सीनियर खिलाड़ियों से बात की है. यह जरूरी है कि हम किसी कन्फ्यूजन में नहीं रहें.''
AUS vs ENG: स्टोक्स एशेज में वापसी को तैयार, इस वजह से इतने दिन क्रिकेट से थे दूर
उन्होंने कहा,‘‘हम सामान्य हालात में नहीं खेल रहे हैं. हमने टीम के सभी सदस्यों से बात की है.'' भारतीय सीनियर टीम को 17 दिसंबर से अगले सात सप्ताह तक दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार T20I मैच खेलने हैं.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा
Promoted
.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)