
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के लिए चयनित खिलाड़ियों से पांच जून को दिल्ली में इकट्ठा होने के लिए कहा है. दक्षिम अफ्रीका टीम पांच जून को दिल्ली पहुंचेगी. अरुण जेतली स्टेडियम में जून 9 को पहला टी-20 मुकाबला खेला जाएगा. इस श्रृंखला के लिये दर्शकों के प्रवेश को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा और ना ही बायो बबल बनाया जाएगा. हालांकि, खिलाड़ियों की नियमित कोरोना जांच होगी. बाकी मैच कटक ( 12 जून ), विशाखापत्तनम ( 14 जून ) , राजकोट (17 जून ) और बेंगलुरू ( 19 जून ) को खेले जाएंगे. डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने कहा, ‘भारतीय टीम पांच जून को यहां एकत्र होगी और दक्षिण अफ्रीका टीम दो जून को पहुंचेगी." भारतीय क्रिकेटर दो महीने आईपीएल खेलने के बाद ब्रेक पर हैं. नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में के एल राहुल इस श्रृंखला में भारत की कप्तानी करेंगे. विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को भी इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है
यह भी पढ़ें: Nehra Ji' की बीवी ने शेयर की खास तस्वीर, युवराज सिंह बोले- छा गए हमारे नेहरा जी..'
दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अधिकारी के अनुसार टीम 5 जून को इकट्ठआ होगी, जबकि गुजरात टाइटंस के सदस्य डेविड मिलर की सदस्यता वाली मेहमान टीम 2 जून को यहां पहुंचेगी. बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड दौरे पर 16 जून को पहुंचेगी, दूसरी व्हाइट बॉल टीम 23-24 को रवाना होगी. केएल राहुल की कप्तानी वाली इस टीम को आयरलैंड दौरे में दो टी20 मैच खेलने हैं. राहुल, पंत और श्रेयस अय्यर टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं और ये तीनों 19 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. बहरहाल, दक्षिण अफ्रीका के लिए घोषित भारतीय टीम इस प्रकार है:
यह भी पढ़ें: चाहर रचाएंगे शादी, मंगेतर जया के साथ इस दिन लेंगे 7 फेरे, स्टेडियम में किया था प्रपोज
भारत: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.
दक्षिण अफ्रीका: टेंबा बायुवा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करैम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिच नॉर्किया, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रेटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टेन स्टब्बस, रैसी वॉन डेर डुसेन और मार्को जानसेन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं