IND vs SA: आकाश चोपड़ा ने चुन ली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में अपनी भारतीय फाइनल XI
SA vs IND T20I: आकाश ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि आप दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम का क्या संजोयन देखने जा रहे हैं? मुझे लगता है कि आप केएल राहुल को इशान किशन के साथ पारी की शुरुआत करते देख सकते हैं. लेकिन...
- Posted by Manish Sharma
- Updated: May 23, 2022 04:43 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाल पांच टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान रविवार को कर दिया गया है. अगले कुछ दिनों के भीतर मेहमान टीम भारत दौरे पर आ जाएगी. और पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेतली स्टेडियम में जून 9 को खेला जाएगा. लेकिन अब 18 सदस्यीय टीम इंडिया के ऐलान के बाद दिग्गजों और फैंस के बीच चर्चा इस बात को लेकर होने लगी है कि पहले टी20 में भारतीय टीम में कौन से वे 11 खिलाड़ी होंगे, जो मैदान पर उतरेंगे. इसी पहलू से पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra selects his own team India) ने अपनी फाइनल इलवेन चुन ली है. चोपड़ा ने अपनी इस इलेवन में न दिनेश कार्तिक को जगह दी है और ही कुलदीप यादव को.
आकाश ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि आप दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम का क्या संजोयन देखने जा रहे हैं? मुझे लगता है कि आप केएल राहुल को इशान किशन के साथ पारी की शुरुआत करते देख सकते हैं. लेकिन अब जबकि यहां कई विकेटकीपर हैं, तो वह पारी की शुरुआत नहीं कर सकते. आप यहां गायकवाड़ के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं और इशान के साथ ही. आपके पास विकल्प हैं.
मोहम्मद रिजवान ने लिया 'अद्भुत कैच', साथी खिलाड़ियों को नहीं हुआ यकीन, भागकर गले लग गए- Video
चोपड़ा ने कहा कि मैं महसूस करता हूं कि दीपक हूडा को पक्के तौर पर भारतीय टीम में जगह मिलनी चाहिए. उसके बाद पंत, पांड्या और पटेल होने चाहिए. यह आपके मिड्ल ऑर्डर को तैयार करता है और आपकी बल्लेबाजी खतरनाक हो जाती है. बहरहाल, आप आकाश की दक्षिण अफ्रीका के खिलाप चुनी गयी पहले टी20 के लिए भारतीय XI इस प्रकार है:
Promoted
1. केएल राहुल (कप्तान) 2. ऋतुराज गायकवाड़ 3. श्रेयस अय्यर 4. दीपक हूडा 5. ऋषभ पंत 6. हार्दिक पांड्या 7. अक्षर पटेल 8. भुवनेश्वर कुमार 9. हर्षल पेटल 10. उमरान मलिक 11. आवेश खान
हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब