IND vs SA 4th T20I: पंत फिर बल्ले से हुए नाकाम, तो अब इस पूर्व क्रिकेटर ने खड़ा किया बड़ा सवाल

IND vs SA 4th T20I: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर आलोचकों की चौथे वनडे में बारीक नजर थी, लेकिन वह जवाब नहीं दे सके.

IND vs SA 4th T20I: पंत फिर बल्ले से हुए नाकाम, तो अब इस पूर्व क्रिकेटर ने खड़ा किया बड़ा सवाल

IND vs SA 4th T20I: पंत के लिए राह खुद की जगह के लिए मुश्किल होने लगी है

खास बातें

  • चौथे वनडे में भी जवाब नहीं दे सके पंत
  • ऋषभ बने बनाए 23 गेंदों पर 17 रन
  • पूर्व क्रिकेटर के साथ फैंस भी हैं नाराज
नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी पांच  टी20 मैचों की सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबलों में ऋषभ पंत अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी को लेकर बहुत ही ज्यादा आलोचना के घेरे में थे. दिल्ली में खेले गए पहले टी20 में पंत (Rishabh Pant) जरूर दहाई का आंकड़ा छूने में सफल रहे थे, लेकिन इसके बाद भारतीय कार्यवाहक कप्तान अगले दो मुकाबलों में दहाई का भी आकंड़ा नहीं छू सके. जब पिछले मैच में पंत नाकाम हुए थे, तो इरफान पठान ने पंत को नसीहत दी थी. ऐसे में सभी उम्मीद कर रहे कि सीरीज के चौथे मुकाबले में अपने आलोचकों को करारा जवाब जरूर देंगे. पंत ने उम्मीद जगाते हुए अच्छी शुरुआत की, लेकिन उनके आउट होने का तरीका लगभग पिछले मैचों जैसा ही रहा, जहां वह ताकत से शॉट खेलने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे. और इसी के बाद पूर्व क्रिकेटर रुद्र प्रताप सिंह ने उन्हें लेकर सीधा  सवाल खड़ा  कर दिया.

अब बड़ा  सवाल यह भी हो चला है. पंत को एक नहीं, कई विकेटकीपरों से प्रतिस्पर्धा मिल रही है

बात एकदम सही है..


यह देखिए कि पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह ने बड़ा सवाल उठाया है 

यह नसीहत इरफान ने एक दिन पहले पंत को दी थी.

ऐसें कमेंट भी पंत के लिए किए गए

यह भी पढ़ें:

* ""ICC ODI Ranking: वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान की बड़ी उपलब्धि, पहली बार हुआ ऐसा, सोशल मीडिया पर छाए इमाम
* दो अलग-अलग भारतीय क्रिकेट टीम बनाने पर काम किया जा रहा है: जय शाह
* "ICC ODI Ranking: इंजमाम के भतीजे इमाम-उल-हक की वनडे रैंकिंग में बड़ी छलांग, कोहली को पछाड़कर कब्जायी यह पायदान

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com