IND vs SA 3rd T20I: बेंगलुरू में टीम इंडिया की हार पर भड़के फैंस, MS Dhoni को किया याद..

IND vs SA 3rd T20I: बेंगलुरू में टीम इंडिया की हार पर भड़के फैंस, MS Dhoni को किया याद..

IND vs SA 3rd T20I: दक्षिण अफ्रीका ने बेंगलुरू में टीम इंडिया को हराकर सीरीज 1-1 से बराबर रख ली

खास बातें

  • मैच दक्षिण अफ्रीका 9 विकेट से जीता
  • निराश और गुस्से में नजर आए फैंस
  • कहा-धोनी अभी भी टीम के लिए बेशकीमती
बेंगलुरू:

India vs South Africa, 3rd T20: दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टी20 मुकाबले (3rd T20) में अपने खेल के स्तर को ऊंचा उठाया और विराट कोहली की टीम इंडिया (Team India )को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर रखने पर सफलता हासिल की. मेहमान टीम के कप्तान क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) के नाबाद 79 रनों की लाजवाब पारी खेली और दक्षिण अफ्रीका टीम की जीत के हीरो बने. डिकॉक ने दोनों मैचों में अर्धशतक जड़े, इस कारण उन्हें सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. भारतीय टीम की बात करें तो उसने तीसरे टी20 मैच में अपने प्रदर्शन से हर किसी को निराश किया. दक्षिण अफ्रीकी ने टी20 सीरीज के लिए कम अनुभवी टीम चुनी थी, ऐसे में माना जा रहा था कि भारतीय टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी. टीम इंडिया ने दूसरा टी20 सात विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बनाई थी लेकिन तीसरे टी20 की करारी हार उस पर भारी पड़ी. भारतीय टीम को मिली इस हार के साथ ही भारतीय टीम सीरीज को बराबर रखने में सफल हो गई.

IND vs SA 3rd T20I: Virat Kohli ने टीम इंडिया की हार का बताया यह कारण..

भारतीय टीम के तीसरे टी20 मैच में खराब प्रदर्शन से फैंस काफी निराश और गुस्से में नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इजहार भी किया. उनके निशाने पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और कुछ अन्य युवा खिलाड़ी रहे. कुछ फैंस महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम में उपयोगिता बताने से भी नहीं चूके. उन्होंने कहा कि एमएस अभी भी टीम के लिए मूल्यवान है (Tweets on MS Dhoni). नजर डालते है भारतीय टीम की हार पर क्रिकेटप्रेमियों की प्रतिक्रियाओं पर..


अब MS Dhoni सिर्फ 'इसी महीने' में Team India के लिए उपलब्ध हो पाएंगे

तीसरे टी20 में टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी. जवाब में कप्तान क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) के नाबाद 79 रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका टीम ने टारगेट महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. डिकॉक ने दूसरे और तीसरे टी20 मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया और उन्हें मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. दोनों देशों के बीच अब तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से विशाखापट्टनम में खेला जाना है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..