विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2019

IND vs SA 2ND Test: कागिसो रबाडा के 'ओवरथ्रो' पर Virat Kohli ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें VIDEO

IND vs SA 2ND Test: कागिसो रबाडा के 'ओवरथ्रो' पर Virat Kohli ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें VIDEO
IND vs SA 2ND Test: Virat Kohli ने पुणे टेस्ट में अपना 26वां शतक बनाया
पुणे:

दक्षिण अफ्रीका की टीम एक समय फील्डिंग के मामले में बेजोड़ मानी जाती थी. दक्षिण अफ्रीका के जोंटी रोड्स ने तो मैदान पर अपने 'बेहतरीन प्रदर्शन' से विश्व क्रिकेट में फील्डिंग को परिभाषा ही बदल डाली. वास्तव में जोंटी रोड्स के उभरने के बाद दुनिया की सभी टीमों ने फील्डिंग के महत्व को समझा. रोड्स के अलावा दक्षिण अफ्रीका के हर्शेल गिब्स को भी बेहतरीन फील्डर्स में शुमार किया जाता था. मौजूदा दक्षिण अफ्रीकी टीम की फील्डिंग का ग्राफ उस समय के मानक के हिसाब से नीचे आया है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पुणे में चल रहे दूसरे टेस्ट (India vs South Africa, 2nd Test)के पहले दिन मेहमान टीम के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada)ने जब ओवरथ्रो करके चार रन 'लुटाए' तो भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)भी चुहलबाजी करने से खुद को नही रोक पाए. वीडियो में देखें, इस ओवरथ्रो पर विराट ने किस अंदाज में रिएक्शन दिया...

यह वाकया पहले दिन 66वें ओवर का है. कोहली ने गेंद को कागिसो रबाडा की ओर खेलते हुए तेजी से सिंगल चुराया. गेंद को फील्ड करते हुए रबाडा ने ऐसा थ्रो फेंका जो विकेटकीपर और दूसरे फील्डरों को छकाते हुए बाउंड्री के बाहर पहुंच गया. रबाडा ने टारगेट विकेट को किया था लेकिन वे बड़े अंतर से निशाना चूक गए. इसके कारण भारतीय बल्लेबाज को एक के बजाय पांच रन तोहफे के तौर पर मिल गए.

सीरीज में भारतीय टीम (Indian Team)इस समय 1-0 से आगे है. टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम में हुए पहले टेस्ट में जीत हासिल की थी. दूसरे टेस्ट में भी भारतीय टीम मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है.

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: