
Mohammed Siraj on Newlands pitch: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट दो ही दिन में खत्म होता दिख रहा है. केपटाउन में हो रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे. पहले गिरे इतने विकटों ने फैंस और दिग्गजों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या न्यूलैंड्स की पिच में कोई खामी थी, जिसके कारण बल्लेबाजी इतनी बुरी तरह ढह गई. दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी सिर्फ 55 रनों पर सिमट गई थी. इसमें मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाई थी, जिन्होंने अपने 9 ओवर के स्पैल में 15 रन देते हुए 6 विकेट हासिल किए. वहीं जब मोहम्मद सिराज जब पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद मीडिया के सामने आए तो उनसे पिच के आकलन के बारे में पूछा गया. हालांकि, भारत के तेज गेंदबाज ने कहा कि जब उन्होंने बुधवार को केपटाउन में खेल शुरू होने से पहले इसे देखा तो उन्हें नहीं लगा था कि इस पिच पर 55 रनों पर ऑल-आउट होगा.
मोहम्मद सिराज ने मीडिया से कहा,"जब मैंने सुबह विकेट देखा, तो ऐसा नहीं लगा कि यह 55 ऑल-आउट वाली विकेट है. काफी धूप थी, इसलिए मुझे उम्मीद नहीं थी कि पिच से इतनी मदद मिलेगी. इसके अलावा, गेंदबाजी पूरी तरह से साझेदारी के बारे में है. दूसरे छोर पर जसप्रीत बुमराह लगातार दबाव बना रहे थे. उन्हें ज्यादा विकेट नहीं मिले लेकिन उन्होंने काफी दबाव बनाया." मोहम्मद सिराज ने इस दौरान अपने प्लान का भी खुलासा किया क्योंकि वो कोई प्रयोग के बजाय एक ही लाइन और लेंथ कर गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए.
मोहम्मद सिराज ने कहा,"इन विकेटों पर, जहां गेंद बहुत ज्यादा कर रही होती है, अक्सर गेंदबाज सोचते हैं, 'मुझे एक आउटस्विंगर को लेग से ऑफ की ओर डार्ट करने की कोशिश करनी चाहिए या एक एंगल से पीछे की ओर झुकना चाहिए, लेकिन किसी को सिर्फ एक लाइन पर रहना चाहिए. यदि आप एरिया को निशाना बनाएंगे, विकेट अपने आप आ जाएंगे. अगर आप कई चीजें आजमाएंगे तो आप भ्रमित हो सकते हैं."
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. हालांकि, उनका यह फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि पूरी टीम सिर्फ 23.2 ओवर में 55 रनों पर ऑल-आउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका के लिए काइल वेरेन (15) और डेविड बेडिंगम (12) ही दोहरे अंक को छू सके, बाकि खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल नहीं हो पाए. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में 6 विकेट हासिल किए.
इसके जवाब में भारत ने विराट कोहली (59 गेंदों में 46 रन, छह चौकों और एक छक्के के साथ), रोहित शर्मा (50 गेंदों में 39 रन, सात चौकों के साथ) और शुभमन गिल (55 गेंदों 36 रन, पांच चौके) के दम पर एक समय 4 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद भारत ने सिर्फ 11 गेंदों में 6 विकेट गंवा दिए वो भी बिना कोई रन जोड़े. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए थे. डीन एल्गर 12 रन बनाकर आउट हुए थे, वहीं क्रीज पर एडन मार्करम 36 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत के लिए मुकेश कुमार ने दो तो बुमराह ने एक विकेट लिया.
यह भी पढ़ें: ICC Awards 2023: सूर्यकुमार यादव 'T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर' की रेस में सबसे आगे, इन खिलाड़ियों से टक्कर
यह भी पढ़ें: IND vs SA 2nd Test: दक्षिण अफ्रीकी कप्तान के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, टेस्ट इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं