
India predicted final XI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली 4-1 से जीत अब इतिहास की बात है. और अब टीम सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की युवा ब्रिगेड की नजर अब रविवार से मेजबान दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ शुरू हो रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज पर लगी है, जो भारतीय युवाओं के लिए एक नई चुनौती साबित होने जा रही है क्योंकि ये खिलाड़ी पहली बार बाउंसी पिचों और अलग हालात में सीरीज खेलेंगे. और यहां किए गए प्रदर्शन की गूंज भी बहुत दूर तक जाएगी. बहरहाल, फैंस के बीच चर्चा अभी से ही शुरू हो गई है कि पहले टी20 मुकाबले (Ind vs Sa 1st T20I) में भारत की फाइनल XI क्या होगी. दक्षिण अफ्रीका से आ रही खबरों के अनुसार यह साफ हो गया है कि रविवार को पहले टी20 मुकाबले में टीम सूर्यकुमार क्या होगी.
जानें क्या गंभीर कमेंट किया श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने
देखिए कैसे श्रीसंत ने हमला बोला गौतम गंभीर पर
ऑस्ट्रेलिया सीरीज खत्म होने के बाद फिर से स्वाभाविक रूप से कुछ खिलाड़ियों का चयन अपने आप ही तय है. और कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो और बेहतर करके टी20 विश्व कप टीम के लिए अपना दावा और मजबूत करना चाहेंगे. ईशान किशन एक ऐसे ही खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह तीन मैच खेले थे. आखिरी दो मैचों में उन्हें आराम दिया गया है क्योंकि सेलेक्टरों को रणनीति के तहत जितेश शर्मा को भी परखना था.
और क्या शानदार असर छोड़ा है इस युवा ने. टी20 टीम के बहाव को और गति प्रदान कर दी है जितेश ने. पंजाबी विकेटकीपर ने आखिरी दो मैचों में कंगारुओं के खिलाफ 19 गेंदों में 35 और फिर 16 गेंदों पर 26 रन बनाए. लेकिन ये कम स्कोर बहुत ज्यादा कह गया. जितेश के रन बनाने के अंदाज ने फैंस ही नहीं, तमाम पंडितों का दिल जीत लिया. जाहिर है कि जब कुछ विश्व कप टीम के सदस्य इस टी20 से जुड़े हैं, तो कुछ को बाहर बैठना पड़ सकता है. और इसमें ऋतुराज गायकवाड़ का नाम भी शामिल है. बहरहाल, आप पहले मैच में खेलने वाली भारतीय संभावित XI पर गौर फरमा लीजिए:
1.सूर्यकुमार यादव (कप्तान) 2. शुभमन गिल 3. यशस्वी जायसवाल 4. श्रेयस अय्यर 5. जितेश शर्मा 6. रिंकू सिंह 7. रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान) 8. रवि बिश्नोई/कुलदीप यादव 9. मोहम्मद सिराज 10. अर्शदीप सिंह 11. मुकेश कुमार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं