
जारी World Cup 2023 में सात जीतों के साथ विजयी रथ पर सवार टीम इंडिया अपने अगले मुकाबले में रविवार को दक्षिण अफ्रीका (India vs South Arica) से भिड़ने जा रही है, लेकिन उससे पहले ही टीम रोहित को शनिवार को बड़ा झटका लगा, जब चोट के कारण बीच टूर्नामेंट से बाहर चल रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर निराशाजनक खबर आई कि वह पूरे World Cup 2023 से बाहर हो गए. करोड़ों फैंस खासकर हार्दिक के चाहने वालों के लिए इसे पचा पाना बहुत मुश्किल हो रहा है.
इसी के साथ ही फैंस इस बात को लेकर भी उत्सुक हो उठे कि उनकी जगह किस खिलाड़ी का चयन टीम में किया जाए. और जो नाम आया, उसे देखकर फैंस हैरान रह गए क्योंकि इनका मानना था कि एक हार्दिक के विकल्प के तौर पर एक ऑलराउंडर ही टीम में होना चाहिए था, प्रसिद्ध कृष्णा नहीं. और फैंस ने दो बॉलिंग ऑलराउंडरों के नाम सुझाते हुए BCCI को सोशल मीडिया पर खासा आड़े हाथ लिया है. फैंस चाहते थे कि हार्दिक की जगह खासौतर पर विजय शंकर, शिवम दुबे में से किसी एक को बुलावा भेजना था. ज्यादा मांग विजय शंकर के लिए थी, वैसे कुछ फैंस वेंकटेश अय्यर और हर्षल पटेल को भी चाहते थे. आप फैंस के कमेंट देखिए. यह प्रशंसक मान रहा है कि भारत के पास ज्यादा पेसर-ऑलराउंडर नहीं हैं, लेकिन यह प्रसिद्ध कृष्णा के चयन से तो बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं
Agreeing.
— aamir_sheikh (@aamir_m_sheikh) November 4, 2023
Unfortunately, India doesn't have many options for Pace all-rounders.
Maybe Vijay Shankar or Mohsin Khan, but Not Prasidh Krishna, who can't handle the pressure and disappoints with poor line and length. #PrasidhKrishna #HardikPandya pic.twitter.com/B2sPfl9tqr
मीम्स के जरिए मजाक भी बन रहा है. इनका कहना है कि दीपक चाहर और शिवम दुबे भी तो हैं
So beautiful.....??😍🤣
— जान्हवी _khurana% फॉलो बैक (@janhvik1999) November 4, 2023
Deepak Chahar, Shivam Dube #NepalEarthquake #Terroristattack #ElvishYadav D. Bird #HBDCPJoshi Elvis #DeliverTheLove George Michael #21YearsOfVillain #DeliverTheLove #NarachaMudi Vijay Shankar #KhattarChokesDelhi #BestivalSale pic.twitter.com/J3FlgXG95s
यह क्रिकेट फैन ने सवाल उठाया है, तो इसका काउंटर जवाब भी लिखा है.
Prasidh Krishna replacing Hardik Pandya ? Seriously ? Prasidh is an all rounder ? What happened to Shivam Dubey & Vijay Shankar ?
— Sameer (@BesuraTaansane) November 4, 2023
A counter to this : India is playing Bumrah Siraj Shami in all games and hence a spare pacer is needed in a WCS - FAIR POINT#WC2023 #HardikPandya pic.twitter.com/uuiATRewXs
यह फैन प्रसिद्ध कृष्णा के चयन को ठीक वैसा बता रहा है, जैसा साल 2019 में विजय शंकर का चयन था
Prasidh Krishna's selection is same like how Vijay Shankar got selected in 2019.#HardikPandya pic.twitter.com/ANAXlDcZAX
— Stumping Mastermind (@StumpingLegends) November 4, 2023
फैंस ने इस बार विजय शंकर का जोरदार समर्थन किया था, लेकिन टीम प्रबंधन ने प्रसिद्ध कृष्णा पर दांव लगाया
It is time to back vijay Shankar in
— Shailendra (@shailendra_905) November 4, 2023
place of hardik pandya .
#HardikPandya #ic pic.twitter.com/B9itLOeyfb
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं