विज्ञापन

Ind vs Pak: "मैच के बाद अपनी आईब्रो...", भारतीय फैंस को पसंद नहीं आया अबरार अहमद का अंदाज

Abraj Ahmed: अबरार अहमद की गेंद की सभी तारीफ कर ही रहे थे कि उनकी "आंखों की कलाकारी" ने किए कराए पर पानी फेर दिया

Ind vs Pak: "मैच के बाद अपनी आईब्रो...", भारतीय फैंस को पसंद नहीं आया अबरार अहमद का अंदाज
ICC Champions Trophy 2025:
नई दिल्ली:

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में रविवार को भले ही पाकिस्तान टीम भारत के खिलाफ कुछ भी यादगार न कर सकी हो, लेकिन उसके लेग स्पिनर अबरार अहमद (Abrar Ahmed) ने जरूर कुछ ऐसा कर दिया, जो उनके लिए यादगार बन गया, लेकिन करने के बाद  इस पाकिस्तानी और जो कुछ किया, वह भारतीय फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. और इन प्रशंसकों ने अबरार की हरकत के लिए जमकर खरी-खोटी सुनाई. दरअसल पारी के 18वें ओवर में जब अबरार ने एक खूबसूरत गेंद पर जमकर खेल रहे शुभमन गिल (46) को बोल्ड  किया, तो स्टेडियम ही नहीं, बल्कि टीवी से चिपके करोड़ों भारतीय फैंस सन्न रह गए. सभी अबरार की गेंद की तारीफ कर ही रहे थे कि फिर उन्होंने "आंखों की ऐसी स्टाइल" दिखाई, जो भारतीय फैंस को बहुत ही नागवार गुजरी.देखते ही देखते अबरार की यह हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. फिर तो फैंस का गुस्सा देखने लायक था. 

अबरार की इस गेंद पर गिल बगले झांकते रह गए. और गेंद उनकी गिल्लियां उड़ा ले गई. वास्तव में गेंद बहुत ही शानदार थी

फैंस सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए भी अपना गुस्सा उतार रहे हैं. आप खुद देख सकते हैं

अपनी-अपनी नजर है. इस प्रशंसक का अपना ही नजरिया है! क्या बात है...एकदम ढूंढ कर लाए हैं साहब

अंदाज तो बहुत हद तक ऐसा ही था अबरार का

आप जानते ही हैं कि दोनों देशों के फैंस सोशल मीडिया पर कैसे आपस में भिड़े रहते हैं. जाहिर है कि ऐसी प्रतिक्रिया तो होगी ही होगी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: