विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2024

IND vs PAK: कप्तान रोहित के हाथ में यह तुरुप की चाल, बाबर और रिजवान का बचना बहुत ही मुश्किल

India vs Pakistan: निश्चित तौर पर अगर भारत की यह तुरुप की चाल चल गई, तो पाकिस्तान तो गया समझो...इस चाल को न्योता खुद बाबर और रिजवान ने दिया है

IND vs PAK: कप्तान रोहित के हाथ में यह तुरुप की चाल, बाबर और रिजवान का बचना बहुत ही मुश्किल
Ind vs Pak: बाबर और रिजवान खुद दोनों ने ही रोहित को यह मौका दिया है
नई दिल्ली:

India vs Pakistan: टीम इंडिया जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में आज चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ने जा रही है. पूरा क्रिकेट जगत मेगा मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. छुट्टी का दिन है, तो हर कोई अपने-अपने तरीके से मैच देखने को इंतजार कर रहा है. दोनों ही टीमों की रणनीति की चर्चा है. पूर्व क्रिकेटर और पंडित अपनी एक्सपर्ट राय दे रहे हैं. निश्चित तौर पर टीम रोहित (Rohit Sharma) का पलड़ा खासा भारी है. और इसके पीछे वजह है क्षमता, पिछले मैचों के परिणाण, तो वहीं मैच से पहले ही रोहित के हाथ वह तुरुप की चाल हाथ लग गई है, जिससे कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का बचना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है. 

"मैं तो पहले से ही...", रिजवान ने बाबर से पूछा शादी को लेकर सवाल, तो जवाब ने फैंस के बीच मचाई सनसनी

इस चाल से कैसे बचेगा पाक?

दरअसल रोहित के हाथ अगर तुरुप की चाल लगी है, तो इसके पीछे वजह है बाबर और रिजवान का लेफ्ट-आर्म स्पिनरों के खिलाफ बहुत ही ज्यादा खराब रिकॉर्ड होना. जब बात लेफ्ट-आर्म स्पिनर के खिलाफ बैटिंग की आती है, तो रिजवान और बाबर का स्ट्राइक-रेट क्रमश: 116 Qj 107.2 का रहा है. मानो यही काफी नहीं है और जहां रिजवान सात बार लेफ्टी स्पिनर का शिकार हुए हैं, तो बाबर ने छह बार अपना विकेट गंवाया है. और इसी पहलू ने रोहित ने अपनी रणनीति बुनी है. 

इस हथियार से करेंगे दोनों पर वार!

न्यूयार्क से हमारे सूत्रों के हवाले से भारतीय प्रबंधन ने इस पहलू को ध्यान में रखकर रणनीति बनाई है. पावर-प्ले के शुरुआती छह ओवर या इसके आस-पास रोहित ने अक्षर पटेल को हथियार बनाकर बाबर और रिजवान पर हमले की योजना बनाई है. और जो आंकड़े  और पिच की तस्वीर निकलकर सामने आ रही है, उसे देखते हुए दोनों या किसी एक के लिए खुद को इस वार से बचाना बहुत ही मुश्किल होने जा रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com