
जारी World Cup 2023 की तीन सेमीफाइनलिस्टों की टीम पक्की हो चुकी हैं. चौथी टीम के बीच न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच रेस है. किसका भाग्य जागेगा, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन करोड़ों क्रिकेटप्रेमी चाहते हैं कि विश्व कप में अगर भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) एक बार फिर से भिड़ गए, तो मेगा इवेंट में चार चांद लग जाएंगे. लेकिन इस तस्वीर के लिए पाकिस्तान को एड़ी-चोटी से भी ज्यादा जोर लगाना होग, तो वहीं दुआएं भी करनी होंगी. और जब ऐसा होगा, तब जाकर शायद एक बार को भारत vs पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला तय हो जाए.
पाकिस्तानी कर रहे हैं यह दुआ
विश्व कप से लगभग बाहर होने के बाद पाकिस्तान ने जोर लगाया, तो नतीजा यह रहा कि पड़ोसी देश अंतिम चार की रेस में बना हुआ है. पूरा एशिया ही नहीं, बल्कि पूरा विश्व चाहता है कि न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान अपने अगले दोनों मैच हार जाएंगे. और पाकिस्तान की भारत से भिड़ने की संभावित तस्वीर का पहला पहलू यही है कि ये दोनों देश हार जाएं. और उसके बाद पाकिस्तान को शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ अनिवार्य रूप से जीतना होगा, लेकिन काम इससे भी नहीं चलने वाला.
न्यूजीलैंड जीतने की सूरत में यह करना होगा पाकिस्तान को
और अगर न्यूजीलैंड श्रीलंका के खिलाफ जीत जाता है, तो पाकिस्तान को भारत से भिड़ने की तस्वीर बनाने के लिए न केवल शनिवार को इंग्लैंड को हराना होगा, बल्कि नेट रन-रेट में मात देने के लिए खासे अंतर से हराना होगा. इसका गणित भी आप समझते हुए ज़हन में बैठा लें. भारत के खिलाफ सेमीफाइनल की बर्थ पक्की करने के लिए तस्वीर यह है कि उदाहरण के तौर पर अगर न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका को 15 या 20 रन से हरा देती है, तो पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने और भारत के खिलाफ भिड़ने की तस्वीर बनाने के लिए इंग्लैंड को क्रमश:15+130 और 20+130 रन से हराना पड़ेगा. मतलब यह है कि न्यूजीलैंड जितने बड़े अंतर से हारेगा, पाकिस्तान और भारत की संभावित भिड़ंत की तस्वीर उतनी ही बुलंद होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं