
जारी Asia Cup 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) मुकाबले से पहले उसके पूर्व दिग्गज भारतीय टीम पर जमकर ताने कस रहे थे, नसीहतें दे रहे थे, लेकिन टीम इंडिया ने सोमवार को पाकिस्तानी को 228 रनों से चारों खाने ऐसे चित किया कि तमाम पाकिस्तानी अपनी खोली में चले गए, तो वहीं अब भारतीय खिलाड़ियों को भी मजे लेने का मिल गया है. और पाकिस्तान के मैच हारते ही इरफान पठान ने ऐसा ताना मारा कि तमाम पाकिस्तान टीम के समर्थक इसमें झुलस गए होंगे. भारत की जीत के बाद पठान ने ट्वीट करते हुए कहा, "खामोशी छाई हुई है काफी. लगता है कि पड़ोसियों ने टीवी के साथ-साथ मोबाइल भी तोड़ दिए हैं", निश्चित तौर पर जब ताना कसने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों तक यह ट्वीट पहुंचेगा, तो वे गुस्से से भर जाएंगे. एक दिन पहले ही जब शोएब अख्तर सहित और बाकी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भारतीय खिलाड़ियों को सलाह दे रहे थे, पठान और महान गावस्कर ने फटकार लगाते हुए कहा था कि हमें आपकी सलाह की जरुरत नहीं है. बहरहाल, भारतीय फैंस को पठान का यह जवाब बहुत ही ज्यादा पसंद आया है.
Kitna rulaoge Irfan bhai inhe bas kardo already underground hogaye h ye log
— Rahul Varma (@urscoolrahul) September 11, 2023
पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं
Live Footage from Pakistan : pic.twitter.com/kFMyab4EFb
— Suryabhan Singh Vaghela (@suryabhansv) September 11, 2023
जुबां को लकवा मार गया
Ab juban par lagam hai
— Shankar Raika (@ShankarRaika51) September 11, 2023
पाकिस्तानियों की हालत कुछ ऐसी है
It's your day bro! Enjoy it
— Altaf Hussain (@tafipk2) September 11, 2023
यह नंबर पाकिस्तान भूलेगा नहीं
It's your day bro! Enjoy it
— Altaf Hussain (@tafipk2) September 11, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं