खिसियाने शोएब अंपायर नोचें, पिक पोस्ट कर नो-बॉल को लेकर अंपायर को घेरा, भारतीय फैंस ने ऐसे दिया जवाब

India vs Pakistan, T20 World Cup 2022: शोएब अख्तर कई पाकिस्तानी दिग्गजों को भारत की विराट जीत हजम नहीं हो रही. और वजह बनी नो-बॉल

खिसियाने शोएब अंपायर नोचें, पिक पोस्ट कर नो-बॉल को लेकर अंपायर को घेरा, भारतीय फैंस ने ऐसे दिया जवाब

India vs Pakistan, T20 World Cup 2022:

खास बातें

  • भारत की विराट जीत पर सवाल
  • शोएब अख्तर को पसंद नहीं आयी नो-बॉल
  • पाकिस्तानी पत्रकारों ने पिक पोस्ट की
नई दिल्ली:

कोहली ने जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में विराट कारनामे से पाकिस्तान को चार विकेट विकेट से धोकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई जरूर, लेकिन यह  जीत कुछ पाकिस्तानी पूर्व दिग्गजों और पत्रकारों को हजम नहीं हो रही है.दरअसल मोहम्मद नवाज के फेंके आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर विराट ने छक्का जड़ते हुए इसकी ऊंचाई को लेकर अंपयार से नो-बॉल देने की अपील की. अंपायरों ने गेंद की ऊंचाई को कमर से ऊपर पाया और नो-बॉल करार दिया, जिससे भारत को एक गेंद और मिल गयी, लेकिन अब जब पाकिस्तान मैच हार गया, तो पूर्व दिग्गजों को यह हजम नहीं हो रहा है. 

SPECIAL STORIES:

रोहित के जाल में नहीं फंसे पाक बल्लेबाज, फिस्स हो गयी भारत की यह रणनीति


IND vs PAK: "पिछली बार क्या बोला था बे", अर्शदीप पर आयी फनी मीम्स की बाढ़

रोहित की इस "सुपर अर्शदीप रणनीति" ने किया मैजिक, सोशल मीडिया ने सरदार को सराहा

हैरानी की बात यह है कि शोएब अख्तर जैसा दिग्गज अंपायरों पर निशाना साध रहा है, तो वहीं कुछ पाकिस्तानी पत्रकारों ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि पूरा पाकिस्तान इस नो-बॉल से निराश है. अख्तर ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "अंपायर भाइयों आज रात सोच-विचार करने के लिए आपके लिए खाना."

शोएब के इस पोस्ट पर फैंस रिएक्शन दे रहे हैं

यह देखिए

भारतीय फैंस कह रहे हैं कि शिकायत बंद कीजिए

यह भी पढ़ें: 

भारतीय प्लेइंग XI में ऋषभ पंत और DK, एक साथ! सुनील गावस्कर ने बताई टी20 वर्ल्ड कप के लिए परफेक्ट टीम इंडिया

टीम इंडिया Asia Cup 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं, नए BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी का आया बयान

VIDEO: अर्शदीप ने पाक ओपनरों को बेदम कर दिया. बाकी खबरों के वीडियो देखने के लिएहमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com