
कोहली ने जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के तहत करोड़ों भारतीयों को रविवार को दीवाली का ऐसा तोहफा दिया, जो आने वाली अनेकों दीवालियों तक करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को याद रहेगा. विराट कोहली ने जब भारत के लगभग गर्दिश में डूब चुके सितारों को बदल दिया, जब भारत को जीत के लिए 18 गेंदों पर 48 रन बनाने थे. और मैच के बाद कमेंटेटरों ने बार-बार विराट कोहली से पारी के बारे में पूछा, तो इस महान बल्लेबाज ने यही कहा कि उन्हें खुद समझ में नहीं आ रहा कि आखिर यह कैसे हो गया. उन्हें खुद भरोसा नहीं हो रहा कि यह उन्होंने कैसी चमत्कारिक पारी खेल डाली. विराट ने 53 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों से नाबाद 82 रन बनाए.
SPECIAL STORIES:
रोहित के जाल में नहीं फंसे पाक बल्लेबाज, फिस्स हो गयी भारत की यह रणनीति
IND vs PAK: "पिछली बार क्या बोला था बे", अर्शदीप पर आयी फनी मीम्स की बाढ़
रोहित की इस "सुपर अर्शदीप रणनीति" ने किया मैजिक, सोशल मीडिया ने सरदार को सराहा
जैसे ही भारत जीता, तो देश भर में मानों दीवाली से पहले ही दीवाली बन गयी. मानो जिसने भी पटाखे सोमवार के लिए बचाकर रखे थे, वे पटाखे रविवार को ही खर्च हो गए. लौटते हैं विराट से इरफान पठान की बातचीत पर जिसमें कोहली ने कहा कि उन्हें अभी तक भरोसा नहीं हो रहा कि कैसे हो गया, कैसे उन्होंने यह पारी खेल डाली. वहीं, पठान से बातचीत में कोहली ने बताया कि वे कौन से शॉट थे जहां से उन्हें लगा कि अब यहां से कुछ भी हो सकता है.
विराट ने पठान के सवाल पर कहा कि उन्हें एहसास हो गया कि अगर उन्होंने हैरिस रऊफ के फेंके 19वें ओवर में दो छक्के नहीं जड़े, तो मैच हाथ से निकल जाएगा, लेकिन कोहली ने हैरिस की पांचवीं और फिर छठी गेंद पर लगातार दो छक्के जड़ककर भारत को ऐसी जीत का दीदार कर दिया. कोहली ने कहा कि इन दो छक्कों के लगने के बाद मुझे भरोसा मिला कि यहां से भारत मैच जीत सकता है और आखिरी में कुछ ऐसा ही हुआ.
यह भी पढ़ें:
VIDEO: अर्शदीप ने पाक ओपनरों को बेदम कर दिया. बाकी खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं