IND vs PAK मैच में अंपायर से हुई यह बड़ी चूक, भड़के भारतीय फैंस

भारत-पाक मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट प्रेमी मैदानी अंपायर से काफी नाराज नजर आए. दरअसल पाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपनी जिस उम्दा इन-स्विंग गेंद पर भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को बोल्ड किया वह गेंद नो बॉल नजर आ रही थी.

खास बातें

  • पाकिस्तान ने भारत को दी शिकस्त
  • शाहीन अफरीदी ने भारतीय शीर्षक्रम झकझोरा
  • केएल राहुल गलत अंपायरिंग का हुए शिकार
अबू धाबी:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) का सबसे रोमांचक मुकाबला बीते रविवार को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में विपक्षी टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को करारी शिकस्त दी. भारत-पाक मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट प्रेमी मैदानी अंपायर से काफी नाराज नजर आए. दरअसल पाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने अपनी जिस उम्दा इन-स्विंग गेंद पर भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को बोल्ड किया वह गेंद नो बॉल नजर आ रही थी, हालांकि मैदानी अंपायर ने इसे नो बॉल करार नहीं दिया. मैदानी अंपायर के इसी चूक से भारतीय क्रिकेट प्रेमी काफी नाराज हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- 

IND vs PAK: पाकिस्तान 10 विकेट से जीता, T20I में भारत को मिली अबतक की सबसे बड़ी हार


बात करें इस मुकाबले में केएल राहुल के प्रदर्शन के बारे में तो भारतीय टीम को उनसे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह इन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए. राहुल कल के मुकाबले में पाक गेंदबाजों के खिलाफ हमेशा रन बनाने के लिए जुझते हुए नजर आए. उन्होंने कल के मुकाबले में 15 मिनट तक बल्लेबाजी की. इस दौरान आठ गेंदों का सामना करते हुए महज तीन रन बनाकर अफरीदी की शानदार इन-स्विंग गेंद पर बोल्ड हुए.

यह भी पढ़ें- 

''कानून की यॉर्कर से बुकीज़ हो जाएंगे क्लीन बोल्ड'': UP पुलिस ने दी सट्टेबाजों को चेतावनी; देखें वीडियो

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं बात करें कल के मुकाबले में अफरीदी के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने उम्दा गेंदबाजी करते हुए भारतीय शीर्षक्रम को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया. उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में महज 31 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता की. अफरीदी का शिकार केएल राहुल के साथ-साथ रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली भी हुए.