विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2022

Ind vs Pak:सचिन ने संदिग्ध आउट के बाद पूछा सवाल, तो फैंस ने दिए कुछ ऐसे जवाब

India vs Pakistan, T20 World Cup: मैनेजमेंट ने इसके बाद जब नंबर पांच पर हार्दिक की जगह अक्षर पटेल को भेजा, तो पंडितों ने इस फैसले की सराहना की, लेकिन इससे पहले के अक्षर के पैर पिच पर जम पाते, वह सिंगल चुराने की कोशिश में रन आउट हो गए.

Ind vs Pak:सचिन ने संदिग्ध आउट के बाद पूछा सवाल, तो फैंस ने दिए कुछ ऐसे जवाब
नई दिल्ली:

जारी विश्व कप (T20 World Cup 2022) में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शुरुआत पाकिस्तान से भी खराब रही. और देखते ही देखते उसके तीन सितारा बल्लेबाज कब पवेलियन लौट गए, तो पता ही नहीं चला. और मैनेजमेंट ने इसके बाद जब नंबर पांच पर हार्दिक की जगह अक्षर पटेल को भेजा, तो पंडितों ने इस फैसले की सराहना की, लेकिन इससे पहले के अक्षर के पैर पिच पर जम पाते, वह सिंगल चुराने की कोशिश में रन आउट हो गए. लेकिन जिस तरह से अक्षर आउट हुए, उससे टीवी स्क्रीन पर भी तय करना मुश्किल हो रहा था कि यह लेफ्टी बल्लेबाज आउट भी है. 

SPECIAL STORIES:

रोहित के जाल में नहीं फंसे पाक बल्लेबाज, फिस्स हो गयी भारत की यह रणनीति

IND vs PAK: "पिछली बार क्या बोला था बे", अर्शदीप पर आयी फनी मीम्स की बाढ़

रोहित की इस "सुपर अर्शदीप रणनीति" ने किया मैजिक, सोशल मीडिया ने सरदार को सराहा

वजह यह रही कि पकड़ में नहीं आ रहा था कि जब रिजवान ने बेल्स गिरायीं, तो गेंद उनके दस्तानों में थी भी या नहीं. इसी को लेकर बहुत देर तक फैंस की सांसें भी थमी रहीं. और जब थर्ड अंपायर ने पटेल को आउट करार दिया, तो भी फैंस को विश्वास नहीं हुआ. वास्तव में मामला बहुत हद तक संदिग्ध रहा. और इस फैसले को लेकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी आधिकारिक एप्प 100MB पर जब प्रशंसकों से सवाल किया, तो फैंस ने इस पर अलग-अलग जवाब दिए. चलिए जान लीजिए कि क्या-क्या कमेंट किया प्रशंसकों ने.

यह भाई साहब तो नॉटआउट ही करार दे रहे हैं

यह ऊपर वाले के एकदम उलट हैं

इस फैन ने डिटेल से बयां किया है

कैमरे के दौर में भी इन्हें बेनिफिट ऑफ डाउट नजर आ रहा है

यह भी पढ़ें: 

भारतीय प्लेइंग XI में ऋषभ पंत और DK, एक साथ! सुनील गावस्कर ने बताई टी20 वर्ल्ड कप के लिए परफेक्ट टीम इंडिया

टीम इंडिया Asia Cup 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं, नए BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी का आया बयान

VIDEO: अर्शदीप ने पाक ओपनरों को बेदम कर दिया. बाकी खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: