
जारी विश्व कप (T20 World Cup 2022) में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शुरुआत पाकिस्तान से भी खराब रही. और देखते ही देखते उसके तीन सितारा बल्लेबाज कब पवेलियन लौट गए, तो पता ही नहीं चला. और मैनेजमेंट ने इसके बाद जब नंबर पांच पर हार्दिक की जगह अक्षर पटेल को भेजा, तो पंडितों ने इस फैसले की सराहना की, लेकिन इससे पहले के अक्षर के पैर पिच पर जम पाते, वह सिंगल चुराने की कोशिश में रन आउट हो गए. लेकिन जिस तरह से अक्षर आउट हुए, उससे टीवी स्क्रीन पर भी तय करना मुश्किल हो रहा था कि यह लेफ्टी बल्लेबाज आउट भी है.
SPECIAL STORIES:
रोहित के जाल में नहीं फंसे पाक बल्लेबाज, फिस्स हो गयी भारत की यह रणनीति
IND vs PAK: "पिछली बार क्या बोला था बे", अर्शदीप पर आयी फनी मीम्स की बाढ़
रोहित की इस "सुपर अर्शदीप रणनीति" ने किया मैजिक, सोशल मीडिया ने सरदार को सराहा
वजह यह रही कि पकड़ में नहीं आ रहा था कि जब रिजवान ने बेल्स गिरायीं, तो गेंद उनके दस्तानों में थी भी या नहीं. इसी को लेकर बहुत देर तक फैंस की सांसें भी थमी रहीं. और जब थर्ड अंपायर ने पटेल को आउट करार दिया, तो भी फैंस को विश्वास नहीं हुआ. वास्तव में मामला बहुत हद तक संदिग्ध रहा. और इस फैसले को लेकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी आधिकारिक एप्प 100MB पर जब प्रशंसकों से सवाल किया, तो फैंस ने इस पर अलग-अलग जवाब दिए. चलिए जान लीजिए कि क्या-क्या कमेंट किया प्रशंसकों ने.
Ball hit the wicket and took bails off before the gloves hit the wicket. That was pretty tough decision, but yeah that's what happened..
— Asjad Moghees (@AsjadMoghees) October 23, 2022
यह भाई साहब तो नॉटआउट ही करार दे रहे हैं
Not out
— Ashish thakur (@Ashishpundir292) October 23, 2022
यह ऊपर वाले के एकदम उलट हैं
That's a clear out.
— CHITTEPU KALYAN REDDY (@Yuvirat17kalyan) October 23, 2022
इस फैन ने डिटेल से बयां किया है
The ball hit the stumps first then Rizwan gloves. Look at it again the bails go off, then the stumps light up. That's why the umpire gave it out.
— Hadi Sameer (@HadiSameer8) October 23, 2022
कैमरे के दौर में भी इन्हें बेनिफिट ऑफ डाउट नजर आ रहा है
Benefit of doubt, should have gone to the batsman
— ASEEF AMIR SOLKAR 🇮🇳 (@ASIFSOLKAR1) October 23, 2022
यह भी पढ़ें:
VIDEO: अर्शदीप ने पाक ओपनरों को बेदम कर दिया. बाकी खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं