विज्ञापन

IND vs NZ: विराट कोहली ने शमी की मां के पैर छुए, संस्कारी कोहली पर पूरा इंटरनेट फिदा, video

Virat Kohli touched Mohammed Shami mother's feet video: रोहित की कप्तानी में यह टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारत ने दूसरा आईसीसी खिताब जीता . भारत ने टूर्नामेंट में एक भी मैच गंवाये बिना 2002 और 2013 के बाद तीसरी बार खिताब जीता.

IND vs NZ: विराट कोहली ने शमी की मां के पैर छुए, संस्कारी कोहली पर पूरा इंटरनेट फिदा, video
Virat Kohli viral video:

Virat Kohli touched Mohammed shami  mother's feet: विराट कोहली भले ही मैदान पर काफी आक्रमक नजर आते हैं लेकिन मैदान के बाहर उनका दूसरा रूप भी है. इसका उदाहरण भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए फाइनल मैच के बाद देखने को मिला, जब कोहली, मैच जीतने के बाद भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की मां के पास गए और उनके पैर छूकर उनका आशिर्वाद लिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है और फैन्स कोहली की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. बता दें कि मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया, जश्न के बीच में कोहली ने ऐसा कर फैन्स का दिल जीत लिया. विराट कोहली (Virat Kohli) ने शमी के बाकी अन्य सदस्यों को साथ भी तस्वीर खिंचवाई. 

Latest and Breaking News on NDTV

रोहित बने प्लेयर ऑफ द मैच 

इस मैच से पहले रोहित  (Rohit Sharma) के संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन उन्होंने अपने चिर परिचित फॉर्म में लौटकर आलोचकों के मुंह बंद कर दिये. उनकी कप्तानी में यह टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारत ने दूसरा आईसीसी खिताब जीता . भारत ने टूर्नामेंट में एक भी मैच गंवाये बिना 2002 और 2013 के बाद तीसरी बार खिताब जीता. कोई दूसरी टीम तीन बार यह ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. स्पिनर कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती ने हालात का फायदा उठाते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने संयम के साथ अर्धशतक लगाते हुए न्यूजीलैंड को सात विकेट पर 251 का मजबूत स्कोर दिया. रोहित ने 83 गेंद में 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी और भारत ने एक ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. केएल राहुल ने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नाबाद 34 रन बनाये.

Latest and Breaking News on NDTV

चोटिल मैट हेनरी की जगह खेल रहे तेज गेंदबाज नैथन स्मिथ को रोहित ने दो छक्के और दो चौके जड़े . दूसरे छोर पर शुभमन गिल ने 31 रन बनाये और पहले विकेट के लिये रोहित के साथ 105 रन जोड़े. वह ग्लेन फिलिप्स के दर्शनीय कैच पर पवेलियन लौटे जबकि गेंदबाज मिचेल सेंटनेर थे. विराट कोहली का दर्शकों ने तालियों के साथ स्वागत किया लेकिन वह दो ही गेंद टिक सके और माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर LBW आउट हुए.  इसके बाद श्रेयस अय्यर (48) और अक्षर पटेल (29) ने 61 रन की साझेदारी कर भारत को जीत के करीब ले गए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: