
दिवाली के पटाखों का शोर दबने लगा है, तो बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी World Cup 2023 के तहत भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल (1st semfinal) की आवाजें बुलंद होने लगी है. घर-घर से लेकर गली-मोहल्ले तक इस सेमीफाइनल मैच की चर्चा है. टीम इंडिया की जीते के लिए दुआएं वास्तव में दिवाली पूजा के साथ ही शुरू हो गईं. बहरहाल. इससे इतर पंडितों ने भी मैच की समीक्षा के लिए अपनी किताबों के पन्ने पलटने शुरू कर दिए हैं. यह सही है कि टीम इंडिया ने अभी तक बहुत ही शानदार क्रिकेट खेली है. हर विभाग में भारत ने झंडे गाड़ते हुए खुद को एक प्रेरणादायक टीम के रूप में स्थापित किया है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को एक अलग ही मैच होगा. अलग मनोदशा, आर-पार की जंग. लेकिन वानखेड़े पर इस मेगा मुकाबले में टॉस का रोल बहुत ही ज्यादा अहम होने जा रहा है. और टॉस हारने वाली टीम के लिए यहां एक अलग ही चुनौती रही है और India vs New Zealand Semifinal में भी इसके रहने की पूरी-पूरी उम्मीद है. इसकी पुष्टि पूरी-पूरी आंकड़े कर रहे हैं. आप इन प्वाइंट्स से पूरी कहानी समझिए टॉस की अहमियत की
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: केएल राहुल ने 62 गेंद पर शतक जमाकर रचा इतिहास, तोड़ दिया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
1. औसत स्कोर का विशाल अंतर
आंकड़ों की बात करेंगे, उससे पहले यह कितना अहम कारक है, यह आप इस बात से समझ सकते हैं कि वानखेड़े में पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसत स्कोर 6 विकेट पर 357 और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का स्कोर 9 विकेट पर 188 का रहा है. और इस चेजिंग औसत स्कोर में अपवाद मैक्सवेल का दोहरा शतक भी शामिल है. अब आप इन तीन बहुत ही अहम पॉइंट्स से समझिए कि टॉस किसी टीम को बॉस बनाने में कितना अहम रोल होने जा रहा है
2. पावर प्ले (शरुआती 10 ओवर) का औसत स्कोर
अगर औसत स्कोर जानने के बावजूद भी आपको शक हो, तो आपको पावर-प्ले की कहानी बताते हैं. और यह भी अच्छी तरह से टॉस जीतने की अहमियत को बताने के लिए काफी है. पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसत पावर-प्ले स्कोर 1 विकेट पर 52 रन है, तो दूसरी पाली में यह 4 विकेट पर 42 रन पहुंच चुका है. वास्तव में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए यह मैच दर मैच बेहतर ही हुआ है.
3. पावर-प्ले की दोनों पारियों का बड़ा अंतर
निश्चित रूप से अभी तक World Cup 2023 में पावर-प्ले (शुरुआती 10 ओवर) में दोनों पारियों के बीच खासा अंतर देखने को मिला है. और यह समग्र आंकड़ों में भी साफ झलकता है. पहली पारी में पावर-प्ले में खेलने वाली टीमों के कुल मिलाकर वानखेड़े में 5 विकेट पर 209 रन बने. और औसत 41.80 का रहा, लेकिन दूसरी पारी में शुरुआती 10 ओवरों में 168 रन बनने में ही 17 विकेट चले गए. और औसत 9.88 का रहा है. और यह बताने के लिए काफी है कि टॉस का खेला वानखेड़े में कितना बड़ा होने जा रहा है. और इन आंकड़ों के आधार पर यह भी कहना सही होगा, "जीतो टॉस, बनो सेमीफाइनल के बॉस",
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं