
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सब से टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं, World Cup 2023 में टीम इंडिया के अभियान को चार चांद लग गए हैं. अभी तक शुरुआती नौ लीग मैचों में बुमराह ने दुनिया भर के बल्लेबाजों को बुरी तरह रुला कर रख दिया. और भारतीय स्टार पेसर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अभी तक पांचवें और भारत के नंबर एक गेंदबाज बने हुए हैं. और यह बताने के लिए काफी है कि क्यों यह बात आम हो चली है, 'जस्सी जैसा कोई नहीं!' और अब भारत बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में अपने अभियान को नया आयाम देने न्यूजीलैंड के खिलाफ (Ind vs Nz) सेमीफाइनल में मैदान पर उतरेगा, तो बुमराह की भूमिका सबसे अहम रहेगी. और इसमें भी सबसे खास रहेगा राहुल द्रविड़ द्वारा बनाया गया 'प्लान डॉट बॉल'
मैक्सवेल के दोहरे शतक के कुछ अनुसने रिकॉर्ड जान लें
कुछ ऐसा है प्लान डॉट बॉल !
पिछले साल बुमराह पिछले टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के साथ नहीं थे, तो हाल क्या हुआ, यह सभी ने देखा. और अब जब वह टीम से जुड़े हैं, तो उनकी गेंदें आग उगल रही हैं. और इसमें भी उनके प्लान डॉट बॉल ने विरोधी टीमों को रुला कर रख दिया है. शुरुआती दस ओवरों में बुमराह की फेंकी 228 में से 175 गेंद डॉट बॉल (जिन पर कोई रन नहीं बना) रही हैं.
कुछ ऐसा असर रहा प्लान का
जाहिर है कि पावर-प्ले में बुमराह ने सामने वाली टीम पर पावरफुल प्रहार किया है. और डॉट बॉल के साथ ही बुमराह इन शुरुआती ओवरों में जो विकेट चटकाकर दो जबाव बनाते हैं, या प्रहार करते हैं, उसका असर पूरे मैच में दिखता है. और फिर कप्तान बुमराह को पारी के बीच में दूसरे स्पेल में या बाकी चार या पांच ओवरों में आलते हैं, तो अगर वह यहां विकेट ले लेते हैं, तो नए बल्लेबाज पर बहुत तेजी से रन बनाने का दबाव होता है. और यह स्थिति बुमराह को डेथ ओवर (आखिरी दस ओवर) में भी खतरनाक बनाती है और मनोवैज्ञानिक बढ़त भी देती है. और इसी प्लान डॉट बॉल से बचना कीवियों के लिए सेमीफाइनल में बहुत बड़ा चैलेंज हो चला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं