कौन हैं 'परफेक्ट 10' का ऐतिहासिक कारनामा करने वाले एजाज पटेल, मुंबई से जुड़ा है खास रिश्ता..

एजाज पटेल का जन्म 21 अक्टूबर साल 1988 में भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुआ था. पटेल जब महज आठ साल के थे उस दौरान उनका पूरा परिवार न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गया.

कौन हैं 'परफेक्ट 10' का ऐतिहासिक कारनामा करने वाले एजाज पटेल, मुंबई से जुड़ा है खास रिश्ता..

कीवी स्पिनर एजाज पटेल

खास बातें

  • मुंबई टेस्ट में एजाज पटेल ने रचा इतिहास
  • साल 1988 में मुंबई में हुआ था जन्म
  • आठ साल साल बाद परिवार के साथ न्यूजीलैंड हो गए शिफ्ट
मुंबई :

भारत (India) बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) के बीच मुंबई (Mumbai) स्थित वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में आज 33 वर्षीय कीवी स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने सभी भारतीय खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाते हुए इतिहास रच दिया है. दरअसल एजाज पटेल से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कारनामा करने का रिकॉर्ड केवल दो गेंदबाजों के नाम ही दर्ज था, लेकिन अब वह भी इस खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं.  

एजाज पटेल से पहले भारत के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले और इंग्लैंड के जिम लेकर ने यह खास कारनामा किया था. कुंबले ने साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ जहां यह करिश्मा किया था, वहीं लेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1956 में एक पारी में 10 विकेट लेकर सबको अचंभित कर दिया था. वहीं अब पटेल ने एक बार फिर इस इतिहास को दोहराते हुए सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है.

वसीम जाफर ने मयंक अग्रवाल की मजेदार अंदाज में की तारीफ, आप भी देखें


बात करें एजाज पटेल के बारे में तो उनका जन्म 21 अक्टूबर साल 1988 में भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में हुआ था. पटेल जब महज आठ साल के थे उस दौरान उनका पूरा परिवार न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गया. घर के सभी सदस्यों के वहां शिफ्ट हो जाने से उनकी शिक्षा दीक्षा सब वहीं से पूरी हुई. पटेल जब मैदान में उतरते हैं तो उनकी बॉडी लैंग्वेज भारतीय खिलाड़ियों की ही तरह नजर आती है. 

पटेल का अपने जन्म स्थान के प्रति प्रेम अब भी देखा जा सकता है. उन्होंने मुंबई टेस्ट के दौरान जब अपने पांच विकेट पूरे किए तो पहले पहल मैदान को चूमते हुआ जश्न मनाया.

IND vs NZ: एजाज पटेल ने पारी में लिए पूरे 10 विकेट, अश्विन ने खड़े होकर ऐसे किया सम्मान, देखें Video

बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने कीवी टीम के लिए अबतक 11 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 19 पारियों में 39 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 119 रन खर्च कर 10 विकेट है. पटेल ने टेस्ट क्रिकेट में अबतक दो बार पांच एवं एक बार 10 विकेट चटकाने का कारनामा किया है.

इसके अलावा उन्होंने कीवी टीम के लिए सात T20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 10.7 की एवरेज से 11 सफलता प्राप्त की है. T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 16 रन खर्च कर चार विकेट है. 

इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 8 दिसंबर से ऐशेज, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

. ​

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com