Ind vs Nz: मोहम्मद शमी को सटीक प्लान के साथ उतरने की जरूरत है
जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम विराट आज दूसरी बड़ी परीक्षा के तहत न्यूजीलैंड (Ind vs Nz) से भिड़ने जा रही है, जो लगभग क्वार्टरफाइनल में तब्दील हो गया है. बड़ा सच यही है को जो भी टीम आज जीतेगी, वही लगभग सेमीफाइनल में पहुंचेगी. वजह यह कि इस मुकाबले के बाद भारत और न्यूजीलैंड दोनों को ही अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना है. अगर दिन विशेष पर कोई बड़ा चमत्कार नहीं होता, तो दोनों ही टीमें इन तीनों ही टीमों को मात देने में सक्षम हैं. ऐसे में यही माना जा रहा है कि आज की टक्कर ही जीतने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल का दरवाजा खोलेगी. ऐसे में टीम इंडिया को कुछ सुधार के साथ-साथ भाग्य की भी जरूरत पड़ेगी. आइए हम आपको बताते हैं कि आज के मुकाबले में भारतीय टीम के लिए किन-किन बातों का सबसे ज्यादा महत्व है. और अगर इनमें से वह एक में भी चूके, या भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया, तो भारत के सेमीफाइनल के आसारों पर बहुत ज्यादा असर पड़ सकता है. चलिए इन अहम पहलुओं पर आपका ध्यान दिलाए देते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: 18 सालों से आईसीसी इवेंट में न्यूजीलैंड से नहीं जीता भारत, देखें रिकॉर्ड
1. टॉस बनाएगा बॉस !
टॉस की भूमिका कितनी ज्यादा जारी विश्व कप में कितनी ज्यादा अहम हो चली है, यह आप पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले से समझ सकते हैं. पाकिस्तान से मिली हार में कप्तान विराट सहित सभी पंडितों ने टॉस को एक बड़ा कारक बताया और आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यह दोनों में से किसी को बॉस बनाने में अहम रोल अदा करेगा. जो भी टीम टॉस जीतेगी, वह 20 प्रतिशत फायदे के साथ मैदान पर उतरेगी.
2. हालात के हिसाब से सटीक टीम सेलेक्शन
भारत को लेकेर टीम चयन को लेकर इतने सुझाव मिल रहे हैं कि एक बार को मैनेजमेंट देख ले, तो भ्रमित हो जाए. सहवाग से लेकर हरभजन और सनी गावस्कर से लेकर तक सभी ने अपनी-अपनी इलेवन चुनी है. यह सही है कि पाकिस्तान के खिलाफ इलेवन चुनने में गलती हुयी. भुवनेश्वर कुमार का चयन बहुत हद तक गलत था. वहीं, दुबई की पिच स्पिनरों के बहुत ज्यादा अनूकूल है. ऐसे में पिच एक और स्पिनर की मांग कर रही है. कुल मिलाकर विराट को सटीक चयन करना होगा. अगर यहां गलती हुयी, तो यह भी महंगा पड़ सकता है.
3. करनी होगी ठोस शुरुआत
अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ आतिशी शुरुआत भले न हो, लेकिन ठोस शुरुआत रोहित और केएल राहुल को इस करो या मरो के मुकाबले में देनी ही होगी. दोनों ही पिछले मुकाबले में एकदम फ्लॉप साबित हुए थे, जिससे विराट सहित बाकी बल्लेबाज एकदम से दबाव में आ गए. और भारत वह स्कोर खड़ा नहीं ही कर सका, जो जीतने के लिए जरूरी था.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारतीय खिलाड़ियों ने अनोखे अंदाज में की प्रैक्टिस, ICC ने वीडियो शेयर कर पूछा 'शीर्षक'
4. बोल्ट की निकालनी होगी काट
सभी ने देखा कि शाहीन अफरीदी पिछले मैच में कैसे शीर्ष बल्लेबाजों सहित बाकियों के लिए समस्या बन गए थे. और कीवी लेफ्टी पेसर बोल्ट की गति, इन स्विंग गेंदें और तीखी यॉर्कर वो बात है, जो भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकती हैं. विराट ने शनिवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल्ट को लेकर चिंता जाहिर की है. ऐसे में बोल्ट को भी बल्लेबाजों को अनबोल्ट करना होगा!
5. पेसरों की सधी हुई लाइन और दिशा और ठोस रणनीति
पिछले मैच में मोहम्मद शमी सहित भारतीय पेसरों में मारक क्षमता का अभाव दिखा. खासतौर पर शमी ने खासा निराश किया, जिन्होंने या तो गेंद बहुत शॉर्ट रखीं या फिर लगभग ओवर पिच दिखायी. वहीं, मैच में जरूरत के समय पेसरों की वाइड-फुल लेंथ डिलीवरी एकदम नदारद रहीं. अभी हाल ही में ब्रावो ने बांग्लादेश के लिए इसका अच्छा प्रदर्शन किया था. वहीं, बुमराह का जोर भी पाकिस्तान के खिलाफ हर दूसरी या तीसरी गेंद यॉर्कर पर रहा था. आज कीवियों के खिलाफ सीमरों को सही होमवर्क के साथ ठोस प्लान के साथ आना होगा, जिसका पाक के खिलाफ पूरी तरह अभाव दिखा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं