विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2023

IND vs NZ: गौतम गंभीर ने बताया, तीसरे टी-20 में भारतीय XI में हो सकते हैं एक बदलाव, इस खिलाड़ी की होगी एंट्री

IND vs NZ: दूसरे टी-20 में कमेंट्री करते हुए गंभीर (Gautam Gambhir) ने तीसरे टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) को लेकर अपनी राय दी

IND vs NZ: गौतम गंभीर ने बताया, तीसरे टी-20 में भारतीय XI में हो सकते हैं एक बदलाव, इस खिलाड़ी की होगी एंट्री
तीसरे टी-20 में उमरान मलिक की हो सकती है XI में वापसी

IND vs NZ: दूसरा टी-20 मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है. दूसरा टी-20 मैच भारत ने 6 विकेट से जीत लिया. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच अहमदाबाद में 1 फरवरी को खेला जाएगा. बता दें कि दूसरे टी-20 में उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. ऐसे में क्या उमरान को आखिरी टी-20 में मौका मिलेगा. इस सवाल का जवाब गौतम गंभीर ने दिया है. 

दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स पर दूसरे टी-20 में कमेंट्री करते हुए गंभीर (Gautam Gambhir) ने तीसरे टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) को लेकर अपनी राय दी. गंभीर ने कहा कि, बदलाव की संभावना तो न के बराबर है. जब तक पिच को नहीं देखा जाए, तब तक किसी तरह का फैसला लेना मुश्किल होता है. अगर पिच में गेंदबाजों को मदद मिलते हैं तो उमरान मलिक को अर्शदीप सिंह की जगह शामिल कर सकते हैं. यही एक मात्र जगह है जहां टीम इंडिया बदलाव के बारे में सोच सकती है.'

गंभीर ने ऐसा कहकर यह उम्मीद जताई है कि तीसरे टी-20 में उमरान मलिक को मौका मिल सकता है. बता दें कि अर्शदीप सिंह ने दूसरे टी-20 में 2 विकेट लिए लेकिन उनकी गेंदबाजी में वो पैनापन नजर नहीं आया जिसके लिए वो जाने जाते हैं. हाल समय में अर्शदीप अपनी गेंदबाजी के दौरान काफी महंगे साबित हुए हैं.

दूसरे टी-20 में युजवेंद्र चहल को उमरान की जगह प्लेइंग इलेवम में शामिल किया गया था. दूसरे टी-20 में चहल ने 2 ओवर की गेंदबाजी की थी और 1 विकेट लेने में सफल रहे थे. इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की शुरूआत की थी. वहीं, मैच में शिवम मावी को केवल एक ओवर ही गेंदबाजी करने दिया गया था तो वहीं अर्शदीप सिंह से दूसरे टी20I में केवल 2 ओवर ही कराई गई थी. 

ये भी पढ़े- 

पठान में डेविड वॉर्नर ने शाहरूख खान को किया रिप्लेस, देखें मजेदार वीडियो

बाबर आजम और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, अजहर ने बताया

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: