
India vs New Zealand Final: भारत के चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के फाइनल में पहुंचने के बाद से ही एकदम से चर्चा दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के इर्द-गिर्द सिमट गई थी. तरह-तरह की बातें हो रही थीं कि टीम इंडिया को एक ही जगह पर खेलने का फायदा मिला, वगैरह-वगैरह. इसे लेकर हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब भी दिया था. पिच और भारत को फायदे को लेकर चर्चा अभी थमी नहीं है. बहरहाल, अब ICC ने न्यूजीलैंड के खिलाफ (Ind vs Nz Final) रविवार को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले की पिच को सार्वजनिक कर दिया है. और खिताबी जंग ठीक उसी पिच पर होगी, जिस पर 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच लीग मुकाबला खेला गया था. ज्यादातर पिचों की तरह यह भी यह विकेट भी धीमा है और स्पिनरों की मदद करता है. इस पिच का आखिरी बार इस्तेमाल करीब दो हफ्ते पहले किया गया था. तब से पिच को पर्याप्त आराम मिला है. तब उस मेगा मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग चुनी थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उसे दबाव में ला दिया था. उस मुकाबले में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने मिलकर पांच विकेट बांटे थे. उस मैच में वरुण चक्रवर्ती नहीं, बल्कि हर्षित राणा खेले थे. और अब इसी बात ने फैंस और प्रबंधन दोनों के ही सामने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.
यह भी पढ़ें:
Ind vs Nz Final: 'स्पिन का जाल' तय करेगा खिताब, भारत अभी तक बीस, लेकिन कीवी भी कर सकते हैं पलटवार
किस XI के साथ उतरेगा भारत?
अब जबकि साफ हो गया है कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वरुण इलेवन में नहीं थे, तो करोड़ों फैंस का सवाल यह है कि क्या भारत फाइनल में चार स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेगा? जाहिर है कि प्रबंधन अपने ज़हन में पूरी तरह स्पष्ट होगा, लेकिन फैंस तो मासूम होते हैं और वे चर्चा कर रहे हैं. तमाम फैंस अपनी-अपनी राय प्रकट कर रहे हैं. उनके भीतर असमंजस की स्थिति है. और अब तो यह तभी खत्म होगी, जब टॉस के बाद भारत की XI सामने आएगी, लेकिन तब तक इनके मन में सवाल तो चलता ही रहेगा. और चर्चा मीडिया में भी चलती रहेगी.
दुबई की पिच गेंदबाजों की मददगार ज्यादा
इस स्टेडियम की पिच ने पहले ही साबित कर दिया है कि यह गेंदबाजों की ज्यादा मददगार है. और यह स्कोर से भी साफ-साफ समझा जा सकता है. पिछले चार मैचों में औसत स्कोर अभी तक दुबई में 246 का रहा है, जबकि सर्वश्रेष्ठ स्कोर ऑस्ट्रेलिया का 264 का रहा है, जो उसने सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ बनाया था. इस स्कोर को भारत ने आसानी से 49वें ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया था. वहीं, पाकिस्तान में खेले गए 10 मैचों में औसत स्कोर 295 रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं