
Manoj Tiwary Big Statement on Indian Team Mangagement: न्यूजीलैंड ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में हुए सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 113 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. यह न्यूजीलैंड की बीते 36 सालों में पहले टेस्ट जीत तो है ही बल्कि यह भारत में न्यूजीलैंड की पहली टेस्ट जीत भी है. जबकि भारत को बीते 12 साल बाद घरेलू धरती पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं भारत की इस हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर की आलोचना की है. बता दें, भारत की इस हार के बाद से रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट सवालों के घेरे में हैं.
मनोज तिवारी ने एक चर्चा के दौरान, रोहित और गंभीर को "ड्रेसिंग रूम में दरार" के बारे में चेतावनी दी है. तिवारी की मानें तो भारत का डाउनफॉल तब शुरू हुआ जब रोहित ने बेंगलुरु में बारिश से प्रभावित सीरीज के शुरुआती मैच में बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना. मनोज तिवारी ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा,"भारत का सबसे बड़ा दुश्मन बेंगलुरु का मौसम था, क्योंकि उन्होंने एक टर्निंग ट्रैक तैयार किया था. टॉस जीतने के बाद भारत के पास फील्डिंग का मौका था, लेकिन मुझे नहीं पता कि उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प क्यों चुना और यहीं से यह सब शुरू हुआ. पहले, उन्होंने टीम का चयन गलत किया, फिर पहला टेस्ट हारने के बाद, उन्होंने तीन बदलाव किए."
मनोज तिवारी की मानें तो बेंगलुरु और पुणे टेस्ट में चयन के लिए की गई कॉल से भारतीय टीम में गड़बड़ी हो सकती है और यहां तक कि दरारें भी पड़ सकती हैं. मनोज तिवारी ने आगे कहा,"ठीक है, आप कह सकते हैं कि वाशिंगटन सुंदर का बदलाव, एक प्रेरणादायक बदलाव था, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कुलदीप यादव उन्हें विकेट नहीं दिला सके. इसलिए उन्हें बल्लेबाजी विकल्पों की कमी महसूस हुई, और इसलिए, वे चाहते थे कि सुंदर निचले क्रम में योगदान दें."
मनोज तिवारी ने आगे कहा,"यही कारण है कि भारत ने उन्हें शामिल करने के लिए हर संभव प्रयास किया. इससे आने वाले दिनों में टीम में बहुत सारी गड़बड़ी होगी, टीम में दरारें आ जाएंगी. आपके पास पहले से ही अक्षर पटेल के रूप में एक स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने पहले स्पिन ट्रैक पर विकेट लिए हैं. लेकिन आपने उन्हें नजरअंदाज कर दिया और फिर दूसरे टेस्ट में कुलदीप को नहीं खिलाया. आपने बेंगलुरु में आकाश दीप को नहीं खिलाया, लेकिन उन्हें दूसरे टेस्ट में शामिल कर लिया, जहां आपने उन्हें दूसरी पारी में गेंद नहीं दी. तब आपने आक्रमण की शुरुआत जसप्रीत बुमराह से नहीं की थी. ये सारी बातें बैकफायर करेंगी."
रोहित एंड कंपनी की कोशिश होगी कि वो अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के महत्वपूर्ण दौरे से पहले 1 नवंबर से शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट में वापसी करे. भारत पांच टेस्ट ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेलेगा, जहां तक विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल का सवाल है, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज टीम इंडिया के भाग्य का फैसला करेगी.
यह भी पढ़ें: बाबर आजम की जगह यह खिलाड़ी बना पाकिस्तान का नया कप्तान, भारत के खिलाफ जीत में निभाई थी अहम भूमिका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं