
न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट 113 रन से जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है, तो इससे एक बात साफ है कि यहां से WTC Final का टिकट भगवान भरोसे ज्यादा हो चला है. दोनों टेस्टों में बल्लेबाजों के अति शर्मनाक प्रदर्शन से आज टीम इंडिया उस जगह खड़ी है, जहां से उसका "फाइनल का रास्ता" बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो गया है. इसी पर पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने दोष बल्लेबाजों पर मढ़ते हुए आने वाले समय में प्रत्यके टेस्ट मैच की अहमियत पर रोशनी डाली
दिग्गज बॉलर रहे कुंबले ने कहा, "मुझे लगता है कि यही WTC की सुंदरता है. हालांकि, भारत के लिए सीरीज खत्म हो चुकी है. ऐसे में यहां से हर टेस्ट मैच बहुत ही महत्वूर्ण हो चला है. भारत ने अपने लिए हालात मुश्किल बना लिए हैं", उन्होंने कहा, "सीरीज की शुरुआत में हमने बात की कि भारत को WTC Final में जगह बनाने के लिए पांच जीतों की दरकार है, लेकिन अब अगले छह मैचों से भारत को चार मैच जीतने होंगे. यह बहुत मुश्किल है. खासकर यह देखते हुए कि अगला मैच आत्मविश्वास से भरपूर न्यूजीलैंड और फिर पांच टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने हैं."
वैसे कुंबले ने भारतीय बॉलिंग की तारीफ करते हुए कहा कि टीम इंडिया अभी भी प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर है. ऐसा गेंदबाजों की 20 विकेट चटकाने की क्षमता के कारण संभाव हो सका, लेकिन कुंबले ने बल्लेबाजों से बड़े स्कोर बनाने की बात कही. पर्व दिग्गज ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया धरती पर पिछली दो सीरीज में भारत ने बहुत ही असाधारण प्रदर्शन किया है, लेकिन अब WTC Final के लिए क्वालीफाई करना बहुत ही मुश्किल हो चला है. अब टीम को यहां से एकजुट होने और अपने तमाम पत्ते दुरुस्त करने की जरुरत है, लेकिन बल्लेबाजों का प्रदर्शन खासा निराशाजनक रहा है. अब गेंदबाजों को आगे लगातार चुनौती का सामना करना होगा, लेकिन गेंदबाजों ने नियमित रूप से बीस विकेट चटकाए हैं.बल्लेबाजों को आगे आकर रन बनाने की जरुरत है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं