
टीम इंडिया के महान बॉलरों में शुमार हो चुके भारतीय ऑफी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) न्यूजीलैंड के खिलाफ खत्म हुए आखिरी टेस्ट के पांचवें दिन हरभजन सिंह को पीछे छोड़कर भारत के सर्वकालिक तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए. अब अश्विन से आगे सिर्फ अनिल कुंबले और कपिल देव ही हैं. अश्विन के अब 80 टेस्ट मैचों में 419 विकेट हैं और अब कपिल देव के 436 विकटों से ज्यादा दूर नहीं हैं. वहीं, अनिल कुंबले के 619 विकट अभी भी अश्विन के लिए ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए गेंदबाजों के लिए एक असंभव सी चुनौती बन गए हैं.
यह भी पढ़ें: मुंबई टेस्ट में श्रेयस अय्यर खेलेगें या नहीं? भारतीय दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
अश्विन की इस उपलब्धि के बाद करोड़ों फैंस और दिग्गज उन्हें बधाई दे रहे हैं, लेकिन अश्विन से जब पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड उनके लिए मायने नहीं रखते. वास्तव में यह महाज्ञान अश्विन को महान राहुल द्रविड़ से मिला और इस बात में एकदम दम भी है.
He is third on the leading wicket-takers list among Indian bowlers now but for @ashwinravi99 it is more about creating special memories than milestones. @Paytm #INDvNZ #TeamIndia pic.twitter.com/eLIjzNMeit
— BCCI (@BCCI) November 29, 2021
अश्विन ने कहा, "जब से राहुल भाई ने कमान संभाली है, वह लगातार यही कह रहे हैं कि आप चाहे कितने भी विकेट ले लो, आप 10 साल में चाहे कितने भी रन बना लो, आप उन्हें याद नहीं रखोगे. ये यादें ही होती हैं, जो सबसे ज्यादा मायने रखती हैं. मैं वे स्पेशल यादें हासिल करना चाहता हूं."
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर का खुलासा: गुरु राहुल द्रविड़ की खास सलाह के कारण डेब्यू टेस्ट में कर पाया कमाल
इसमें दो राय नहीं कि आंकड़ों से ज्यादा यादें ही जहन में रह जाती हैं और ये शब्द द्रविड़ जैसी शख्सियत के मुंह से ही आ सकते हैं. उम्मीद है कि द्रविड़ के ये शब्द अश्विन ही नहीं, बल्कि बाकी खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा का काम करेंगे और इसका असर आगे दिखायी पड़ेगा. बहरहाल, पूर्व क्रिकेटर और फैंस अश्विन की उपलब्धि से बहुत ही गदगद हैं और उन्हें लगातार बधायी दे रहे हैं.
आकाश चोपड़ा ने अश्विन को बड़ा मैच विजेता बताया है.
418. Third highest wicket-taker in Tests for ????????. Incredible feat. One of the biggest match-winners that India has produced. Next stop—500. #Ashwin pic.twitter.com/bb4ZQ9b58f
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 29, 2021
पिछले दशक का बेस्ट स्पिनर यह भाई साहब कह रहे हैं...रिकॉर्ड तो यही बोलते हैं वैसे
Best Test Spinner of the Decade...
— Royal Hindustani (@Rudra2812) November 29, 2021
One of the biggest match winner and MVP of this team... #ravichandranashwin
418 Wicket & Counting
Keep Going @ashwinravi99 #INDvNZ pic.twitter.com/gUz5HlUHo3
भज्जी का रिकॉर्ड टूट गया, लेकिन पूर्व ऑफी ने बेहतरी के लिए शुभकामनाएं दी हैं
Congratulations @ashwinravi99 wish you many more brother.. God bless.. keep shining
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 29, 2021
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं