विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2021

IND vs NZ, 1st Test, Day 3: ब्रेक के बाद दूसरे टेस्ट में विराट फिर से धमाका करने को तैयार, यह Video तो यही कह रहा

Ind vs Nz: विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों कड़ी मेहनत कर रहे हैं. यह वीडियो साफ कह रहा है कि विराट टेस्ट में फिर से छा जाने को लेकर कितने गंभीर हैं

IND vs NZ, 1st Test, Day 3: ब्रेक के बाद दूसरे टेस्ट में विराट फिर से धमाका करने को तैयार, यह Video तो यही कह रहा
Ind vs Nz: विराट कोहली दूसरे टेस्ट से ब्रेक के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे
नयी दिल्ली:

ऐसा लगता है कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) तीन दिसंबर से शुरू होने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कुछ बड़ा करने जा रहे हैं. कम से कम उनकी तैयारी देखकर तो ऐसा ही लग रहा है. विराट ने आज सोशल मीडिया के ज्यादातर मंचों मसलन ट्विटर और कू पर अपना एक्सरसाइज करते हुए वीडियो पोस्ट किया है. और जिस तरह से कोहली इसमें एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं, वह तो यही संदेश दे रहा है कि कोहली ने हालिया समय में अपने औसत में आयी गिरावट को पीछे छोड़ने का मन बना लिया है. 

यह भी पढ़ें: अक्षर पटेल ने 'ललचाई गेंद' पर लेथम को करवाया स्टंप, 5 रन से शतक से चूके, देखें Video

अब यह तो आप जानते ही हैं कि विराट कोहली फिटनेस को लेकर कितने ज्यादा जुनूनी हैं. ज्यादा नहीं करीब पांच साल पहले तक विराट एकदम गोलू-मोलू नजर आते थे, लेकिन गुजरते समय के साथ ही कड़ी ट्रेनिंग और सख्त डाइट (वेगन डाइट) को कोहली ने अपनाया, तो विराट मानो किसी विदेशी स्टार फुटबॉलर  की तरह दिखायी पड़ने लगे. उनकी इस स्तर की चुस्ती-फुर्ती के पीछे कड़े शेड्यूल का ही योगदान है. 

इस साल औसत नहीं रहा है खास 
विराट ने इस साल जनवरी से लेकर अभी तक खेले 9 टेस्ट मैचों में 447 रन बनाए हैं, लेकिन वह अपने चाहने वालों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं. वजह यह है कि जहां उनका करियर औसत 51.08 है, तो इस साल यह गिरकर 29.80 का रह गया है. वहीं बड़ी हैरानी की बात यह रही कि उनके बल्ले से एक भी शतक इस साल नहीं निकला. 

यह भी पढ़ें:  साहा की जगह विकेटकीपिंग कर रहे केएस भरत ने लिया गजब का कैच, गेंदबाज अश्विन भी चौंके- Video

टी20 कप्तानी छोड़ने से बनेगी बात?
यह पहला मौका होगा, जब विराट टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से वापसी करने जा रहे हैं, ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. निश्चित ही, इस पहलू ने विराट को काफी रिलैक्स किया होगा. उनका तनाव कम किया होगा. अब देखने की बात यह होगी कि दूसरे टेस्ट में वापसी के दौरान कोहली का प्रदर्शन कैसा रहता है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: