विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2023

Ind vs NZ, 1st ODI: शुबमन फील्डिंग कर रहे थे, तो दर्शक लगा रहे थे जोर-जोर से यह नारा, गिल ने दी यह प्रतिक्रिया, video देखें

India vs New Zealand, 1st ODI: शुबमन गिल (Shubman Gill) एक जबर्दस्त पारी के बाद इतने बड़े स्टार बन गए हैं कि उनके लिए यहां से टांग खिंचाई और सवाल बढ़ते ही जाएंगे.

Ind vs NZ, 1st ODI: शुबमन फील्डिंग कर रहे थे, तो दर्शक लगा रहे थे जोर-जोर से यह नारा, गिल ने दी यह प्रतिक्रिया, video देखें
दोहरे शतक के बाद Shubman Gill बड़े स्टार बन गए हैं
नई दिल्ली:

इसमें बिल्कुल भी दो राय नहीं कि हैदराबाद में बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे (Ind vs NZ 1st ODI) मुकाबले में युवा बल्लेबाज शुबमन गिल (Shaubman Gill) के आतिशी दोहरे शतक के बाद अब वह एक ब़ड़े स्टार बन गए हैं. उनके चाहने वालों की संख्या सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर बढ़ने जा रही है, जो उनके लिए अलग तरह का दबाव लेकर आएगी, तो साथ ही वह इस स्टारडम का लुत्फ भी उठाएंगे. और इसका असर 149 गेंदों पर 19 चौकों और 9 छक्कों से खेली गई 208 रन की पारी के बाद तब भी देखने को मिला, जब वह दूसरी पाली में बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. अब यह तो आप जानते ही हैं कि दर्शक कितने ज्यादा शरारती होते हैं. इन दर्शकों के निशाने पर बाउंड्री पर फील्डिंग खड़ा खिलाड़ी ही ज्यादातर निशाने पर होता है और पहले वनडे में फैंस को फिर से यह मौका मिल ही गया. 

SPECIAL STORIES:

दोस्तों ने दिया परफॉरमर मोहम्मद सिराज को भावुक संदेश, मां ने जतायी यह इच्छा, video

Video: विराट ने मंत्र बताया और आखिरी ओवर में यॉर्कर गेंद डालकर शार्दुल ने कर दिया कमाल

अब यह तो आप जानते ही हैं कि हालिया सालों में इस बल्लेबाज की जिंदगी में सारा शब्द कितना ज्यादा जुड़ा रहा है. कुछ ही महीने पहले की बात है जब शुबमन गिल को बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के साथ मुंबई के एक रेस्त्रां में साथ-साथ देखा गया था. दोनों की साथ टेबल पर बैठे हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल क्या हुईं कि सारा का कोण एक दूसरी ही डिग्री पर घूम गया. वास्तव में यह कहना गलत नहीं होगा कि यह "सारा कोण" 360 डिग्री पर घूम गया! 

वजह यह थी कि इससे पहले शुबमन गिल किसी और ही सारा को लेकर अच्छी खासी चर्चा में रहे थे. कभी किसी बात को लेकर, तो कभी किसी बात को लेकर. कभी सोशल मीडिया पर किसी प्रतिक्रिया को लेकर, तो कभी किसी और घटना या किस्से को लेकर, लेकिन जब सारा अली खान के साथ गिल की तस्वीरें सामने आईं, तो सभी फैंस के मुंह से यही निकला कि यह तो सारा का सारा गेम ही पूरी तरह बदल गया! वास्तव में "सारा कोण" लेग स्पिन नहीं, बल्कि गुगली की तरह घूम गया! 

अब जब आप भारत में सार्वजनिक जीवन में हों और बड़े स्टार एकदम से बन गए हों, तो फिर फैंस तो खिंचाई जमकर करते ही हैं. यही वजह रही कि पहले वनडे में हैदराबाद में बाउंड्री पर खड़े शुबमन गिल जब फील्डिंग कर रहे थे, तो दर्शक जोर-जोर से बार-बार एक ही नारा लगा रहे थे, तो वहीं कुछ शरारती फैंस ने सोशल मीडिया पर सवाल भी कर रहे हैं. और सवाल तो अब होंगे ही होंगे क्योंकि यह सारी दुनिया ही रहस्यमयी हो चली है! अब यह दुनिया कितनी उलझी हुई है, इसका जवाब तो खुद शुबमन गिल ही बेहतर दे सकते हैं, लेकिन यहां जो एक सारी की सारी बात साफ है कि इस सारे गेम को लेकर आने वाले समय में फैंस के सवालों की झड़ी और लंबी होने जा रही है!         

ये भी पढ़े- 

Hashim Amla Retirement: हाशिम अमला ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को कहा अलविदा, डी विलियर्स ने किया इमोशनल ट्वीट

Women's U-19 Wc: भारतीय टीम ने स्कॉटलैंड को हराकर लगाई जीत की हैट्रिक, सुपर सिक्स में जगह हुई पक्की

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: