विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2022

IND vs NED: टीम इंडिया के इस सुपर सितारे के लिए हालात हो रहे मुश्किल, मैच से पहले सोशल मीडिया पर जोर-शोर से चर्चा

India vs Netherlands: नीदरलैंड की टीम भले ही दिग्गज टीमों जैसी मजबूत न हो, लेकिन यह मैच भारत के लिए कई पहलुओं से अहम है

IND vs NED: टीम इंडिया के इस सुपर सितारे के लिए हालात हो रहे मुश्किल, मैच से पहले सोशल मीडिया पर जोर-शोर से चर्चा
IND vs NED: भारत के लिए कई पहलुओं से यह मैच अहम है
नई दिल्ली:

अब यह तो एकदम साफ है कि जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया का संयोजन कितना ज्यादा कसावट से भरा है. हालात ऐसे हैं कि ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी के लिए इलेवन में जगह नहीं ही. यही वजह है कि किसी बड़े या एक या दो लगातार मैचों में खिलाड़ी विशेष की नाकामी उसके लिए खासी मुश्किल खड़ी कर सकती है. और कुछ ऐसे ही हालात टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल के लिए हो चले हैं. बावजूद इसके कि पिछली चार पारियों में से उनके बल्ले से तीन अर्द्धशतक निकले हैं. वह बात अलग है कि इन चार से तीन पचासे अभ्यास मैचों में आए, लेकिन यह भी अजीब विडंबना ही है कि केएल का हल्ला प्रैक्टिस मैचों में मजबूत टीमों के खिलाफ जमकर बरसता है, लेकिन जब "बड़े युद्ध" सामने आते हैं, तो उनके बल्ले की आग बुझ जाती है. और यही वजह है कि नीदरलैंड के खिलाफ (IND vs NED) मुकाबला न केवल राहुल के लिए बहुत ही अहम हो चला है, बल्कि एक और नाकामी मैनेजमेंट को उन्हें बाहर बैठाने पर भी मजबूर कर सकती है. मैच से पहले सोशल मीडिया पर केएल के समर्थन और विरोध में जमकर बहस छिड़ी हुई है.

ब्रेट ली ने चुने T-20 वर्ल्ड कप के टॉप 5 तेज गेंदबाज, भारत के इस तेज गेंदबाज को रखा पहले नंबर पर

फैंस कह रहे हैं कि यह समय है राहुल के लिए

सवाल टीम को देखकर खुश होने का नहीं, मौके को भुनाने का हो चला है

केएल के समर्थकों को उन पर अभी भी भरोसा है

केएल की आलोचना से उनके फैंस सहमत नहीं हैं

समझदारों के लिए यह मीम्स काफी है

मार्कस स्टोइनिस की आतिशी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: